भोपाल। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. खुशी के इस मौके पर रामलला को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के लड्डुओं से भोग लगाया जाएगा. इसी सिलसिले में भोपाल से पांच लाख लड्डू लेकर पांच रथ अयोध्या के लिए रवाना हुए. सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर प्रसादी रथों को रवाना किया. यह रथ 22 जनवरी से पहले राम मंदिर पहुंच जाएंगे. इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी मौजूद रहे.
हर रथ में 1 लाख लड्डू
डॉ. मोहन यादव ने मानस भवन पहुंचकर सबसे पहले तुलसी मानक प्रतिष्ठान में श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में भगवान श्री राम की पूजन अर्चना की और प्रदेश वासियों के लिए खुशहाली की कामना की. इसके बाद उन्होंने रथों को रवाना किया. बता दें कि पांच-पांच रथों में 5 लाख लड्डू भेजे जा रहे हैं. प्रत्येक रथ में एक लाख लड्डू रखे गए हैं. ईटीवी भारत के भोपाल से संवाददाता सरस्वती चंद्र ने सीएम मोहन यादव से खास बातचीत की. उन्होंने पूछा कि कौन सा प्रसाद भगवान रामलाल को चढ़ेगा और यह कब तक आयोध्या पहुंच जाएगा.