दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर की सरकार से मांग, स्कूलों में बॉलीवुड गानों पर बंद हो बहन-बेटियों का नाच - bhopal latest news

कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने मोदी सरकार से एक नई मांग की है. उन्होंने कहा कि ''स्कूल कॉलेजों में बॉलीवुड गानों पर बहन बेटियों के नाचने का कार्यक्रम बंद होना चाहिए. मार्डन एजुकेशन ने बच्चों का चरित्र बेकार कर दिया है. आज की पीढ़ी कथाओं में जाना पसंद नहीं करती.'' देवकी नंदन ठाकुर ने इशारों में लव जेहाद पर भी जमकर निशाना साधा.

Devki Nandan Thakur new demand
कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर की सरकार से मांग

By

Published : Apr 7, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 7:50 PM IST

कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर

भोपाल।''बेटियों का नाच गाना बंद होना चाहिए.'' यह कहना है कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर का. भोपाल में श्रीमद भागवत कथा कर रहे कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि ''भारत सरकार से वे इसके लिए आग्रह करेंगे कि स्कूल-कॉलेजों में बेटियों और बहनों के बॉलीवुड डांस पर पूरी तरह रोक लगाई जाए.'' लव जेहाद पर भी इशारों में बोलते हुए कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि ''स्कूल कॉलेजों में वहशी दरिंदे नई नई बाईक लेकर घूम रहे हैं, वो इसलिए कि तुम्हारे पिता को शर्म भरी जिंदगी दे सकें.''

स्कूलों में बंद हो बेटियों का बॉलीवुड डांस:देवकी नंदन ठाकुर ने कथा के दौरान कहा कि ''मार्डन एजुकेशन ने बच्चों का चरित्र बेकार कर दिया है, ये कहते हुए मुझे कोई भय नहीं है.'' उन्होंने कहा कि ''मुझे भारत सरकार से एक आग्रह करना है कि अपने स्कूल कॉलेजों में बॉलीवुड गानों पर बहन बेटियों के नाचने का कार्यक्रम बंद होना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि ''किसी भी स्कूल में किसी भी कॉलेज में बॉलीवुड के गानो पर बेटियां नहीं नाचेंगी, ये निश्चित होना चाहिए. ये विद्या के मंदिर हैं, जिसे अशुद्ध किया जा रहा है. अपने गंदे विचारों से अशुद्ध किया जा रहा है.''

स्कूल-कॉलेज के बाहर बाइक से आते हैं दरिंदे:कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कथा के दौरान इशारों में लव जेहाद पर भी बोला. उन्होंने खास तौर पर लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा कि ''कितने वहशी दरिंदे तुम्हारे स्कूल कॉलेज में आकर नई-नई बाइक लेकर घूम रहे हैं, नई नई गाड़ियां लेकर आ रहे हैंं. किसलिए घूम रहे हैं, ताकि तुम्हारे बाप को शर्म भरी जिंदगी दे सकें. तुम उसकी बाइक और उसकी बॉडी पर फिदा हो गईं, अपने मां बाप को भूल गई. भूल गई उस मां को जिसने नौ महीने कोख में रखकर तुम्हे जन्म दिया. वह भी सोचेगी की अपनी कोख से ऐसी औलाद पैदा की है.'' देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि ''नई पीढी कथा में क्यों जाना पसंद नहीं करती, इसलिए कि कथा में सुधारने के लिए सिखाया जाता है, मार्ग बताया जाता है. मूवी इसलिए पसंद है क्योंकि वहां नंगा नाच किया जाता है. वहां देख देखकर कहते हैं-इट्स माय लाइफ इट्स माय च्वाइस.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

चार-पांच बच्चे पैदा करें सनातनी:कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर इसके पहले चार-पांच बच्चे पैदा करने की सनातन धर्म से अपील कर चुके हैं. कह चुके है कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून ना आ जाए हर सनातनी को चार पांच बच्चे पैदा करने चाहिए. यह बयान उन्होंने छिंदवाड़ा में शिवपुराण कथा के दौरान दिया था. बता दें कि कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं.

Last Updated : Apr 7, 2023, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details