भोपाल। तो ये तय मानिए कि एमपी में 2023 के चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस दोनों दलों का पूरा फोकस केवल महिला वोटर पर है. पहले से ही लाड़ली बहनों को गेमचेंजर मान रही बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में लाड़ली बहनों को आर्थिक मदद के साथ अब पक्के मकान का वादा भी कर दिया है. हालांकि शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर बीजेपी के संकल्प के मुकाबले कांग्रेस ने लुभाने वाला वचन पत्र पेश किया. जिसमें स्कूली बच्चों को हर महीने पांच सौ रुपए से पंद्रह सौ रुपए की 'पढ़ो कमाओ योजना' के साथ हर नागरिक को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा और दस लाख का दुर्घटना बीमा देने का वादा किया था.
वचन पर विश्वास या संकल्प पर भरोसा:वोटिंग के पांच दिन पहले एमपी के वोटर के सामने दोनों दलों का घोषणा पत्र मौजूद है. जनता कांग्रेस के वचन पर विश्वास करेगी या बीजेपी के संकल्प पर भरोसा जताएगी. अभी ये कहना मुश्किल है, लेकिन दोनों दलों ने अपने अपने वादों का जाल डाल दिया है. दोनों ही पार्टियों का फोकस महिला वोटर के बाद नौजवान और किसान हैं. बीस साल पुरानी सरकार के लिए बीजेपी जिसे गेमचेंजर मान रही है लाड़ली बहना योजना में पार्टी ने उसी योजना को आगे बढ़ाया है...और अपने संकल्प पत्र का बड़ा हिस्सा महिलाओं को समर्पित किया है.
लाड़ली बहनों को पक्के मकान का भी वादा:सबसे बड़ा ऐलान, महिला वोटर के लिए अब हर महीने की आर्थिक सहायता के साथ लाड़ली बहनों को पक्के मकान का भी वादा. कांग्रेस पहले ही महिलाओं को डेढ हजार रुपए प्रतिमाह के साथ पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर का वादा कर चुकी है. एमपी के करीब पांच करोड़ साठ लाख साठ हजार 925 वोटर्स में इस बार महिला वोटर की तादात दो करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 तक पहुंच गई है. खास बात ये है कि एमपी के 41 जिलें ऐसे हैं जहां महिला वोटर ही चुनाव में निर्णायक है. इस लिहाज से ये वोटर गेंमचेंजर भी हैं.