दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी को भेजे गए धमकी भरे पत्र में भाजपा विधायक का नाम, चैतन्य कश्यप ने बताया षड़यंत्र - भारत जोड़ो यात्रा इंदौर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेजे गए धमकी भरे पत्र में रतलाम से बीजेपी विधायक चैतन्य कश्यप का नाम सामने आया है. वहीं विधायक ने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने का षड़यंत्र है. उन्होंने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की.

threatening letter to rahul gandhi
भारत जोड़ो यात्रा इंदौर

By

Published : Nov 18, 2022, 10:12 PM IST

इंदौर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इंदौर में धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पत्र भेजने वाले ने अपनी पहचान रतलाम के भाजपा विधायक चेतन कश्यप के रूप में बताई है. विधायक का नाम सामने आने के बाद उन्होंने अपना पक्ष रखा है, विधायक कश्यप इस समय पारिवारिक कारणों के चलते मुंबई में हैं. उन्होंने कहा कि "उनको बदनाम करने के लिए किसी ने षड़यंत्र रचा है, उन्होंने कहा कि पत्र में उनके रतलाम वाले पते के साथ उज्जैन का पिनकोड लिखा है''. विधायक ने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. इस मामले के बाद क्राइम ब्रांच सहित राज्य की अलग-अलग टीमें लगीं हुईं हैं. जांच में यह बात सामने आई है कि पत्र इंदौर से ही भेजा गया है.

मिठाई की दुकान पर कोरियर के माध्यम से पुहंचा खत: इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मौजूद एक मिठाई की दुकान पर कोरियर के माध्यम से एक खत पहुंचा. इस खत को पढ़कर दुकान संचालक के होश उड़ गए. इसमें कहा गया है कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर आ रही है, उसे बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद दुकान संचालक ने पूरे मामले की जानकारी जूनी इंदौर पुलिस को दी है. पुलिस ने जांच- पड़ताल शुरू कर दी है. दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

पत्र में ये जिक्र किया: मिठाई कारोबारी को कोरियर के माध्यम से जो खत आया है, उसमें दुकान का नाम श्री गुजरात स्वीट्स बंगाली स्वीट्स, सपना संगीता रोड टावर चौराहा लिखा है. साथ ही पिन कोड का जिक्र है. वहीं खत में लिखा है 'सतगुरु प्रसादी संत शरण जो जन पर सो जन उदरहार संत की निंदा नानक बहूर बहूर अवतार'. साथ ही लिखा है कि 28 नवंबर 2022 को बम विस्फोट से पूरा इंदौर दहल उठेगा. राजबाड़ा को खास निशाना बनाया जाएगा. साथ ही ज्ञान सिंह नामक एक व्यक्ति का नंबर लिखा है. जिसमें ज्ञान सिंह लिखा होने के साथ ही चार नंबर 7693029033, 9872661714, 9425624110 ,97857241 09 का जिक्र भी है. वहीं भेजने वाले में फ्रॉम करके चेतक कश्यप विधायक भारतीय जनता पार्टी रतलाम शहर निवास स्टेशन रोड रतलाम मध्य प्रदेश का जिक्र है.

राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra को बम से उड़ाने, कमलनाथ को गोली मारने की धमकी, कोरियर से मिला खत

कांग्रेस ने की सुरक्षा की मांग: भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश से पहले राहुल गांधी के नाम मिली धमकी का मामला सियासी तूल बनता जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने एक ओर जहां मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की है. वहीं इस पूरे मामले में अब राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी सुर से सुर मिलाए हैं. इधर कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी हर मामले को सिर्फ मुद्दा बनाती है, लेकिन प्रदेश की जनता सब समझती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था काम पुलिस प्रशासन के हाथ में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details