दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Road Accident: ड्राइवर की एक गलती से पल भर में 11 जिंदा लोग लाशों में तब्दील, PM और CM ने की मुआवजे की घोषणा - bus and car collision in MP

मध्यप्रदेश के बैतूल में बीती रात को बड़ा हादसा हो गया, टवेरा कार और बस की भीषण भिड़ंत में कार सवार सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल एक व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि सभी कार सवार लोग महाराष्ट्र के अमरावती से बैतूल आ रहे थे, फिलहाल इस घटना पर पीएम मोदी और एमपी सीएम शिवराज ने भी दुख जताया है. (Betul Road Accident) (Betul Bus Accident)(MP Road Accident)

Betul Road Accident
बैतूल बस हादसा

By

Published : Nov 4, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Nov 4, 2022, 1:12 PM IST

बैतूल।जिले के झल्लार के पास बीती करीब रात 2 बजे बस और टवेरा की भीषण भिड़ंत हो गई, हादसे में टवेरा में सवार सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे में एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने यह जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है. फिलहाल इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया है. (MP Road Accident)

पल भर में बच्चों समेत 11 जिंदा लोग लाशों में तब्दील

ऐसे हुआ हादसा: बैतूल पुलिस नियंत्रण कक्ष के सहायक उप निरीक्षक शिवराज सिंह ठाकुर के अनुसार, "दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 36 किलोमीटर दूर भैंसदेही रोड पर हुई, जहां बैतूल से खाली जा रही बस और महाराष्ट्र के अमरावती के कर्मा गांव से आ रहे मजदूरों की टवेरा से भीषण भिड़ंत हो गई. घटना इतनी भीषण थी कि टवेरा में सवार दो बच्चों समेत 11 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में 6 पुरुष, 3 महिलाएं, 5 साल की एक लड़की और एक अन्य बच्चे की मौत हुई है." पुलिस ने कहा कि, प्राथमिक जांच से पता चलता है कि चालक को नींद आने के बाद कार बस में जा टकराई.

कार काटकर निकाले 4 शव: पुलिस और स्थानीय लोगों ने 11 में से 7 शव तुरन्त निकाल लिए थे, बाकी 4 के शवों को कार काट कर निकालना पड़ा. झल्लार पुलिस ने सभी शवों को पोस्ट मार्टम के लिए रवाना कर दिया है. झल्लार थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि'बस और टवेरा की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हुई है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है'.

मृतकों के जानकारी:
1.अमर धुर्वे, उम्र-35 वर्ष, निवासी- चिखलार.
2. मंगल उइके, उम्र- वर्ष, निवासी-चिखलार.
3. नंदकिशोर धुर्वे, उम्र- 48 वर्ष, निवासी- चिखलार.
4.श्यामराव झरबड़े, उम्र- 40 वर्ष, निवासी-चिखलार.
5. रामकली श्यामराव झरबड़े, उम्र- 40 वर्ष, निवासी- चिखलार.
6. किसन जवारकर, उम्र- 30 वर्ष, निवासी- महतगांव.
7. कुसुम जवारकर, उम्र- 30 वर्ष, निवासी महतगांव.
8. अनारकली केजा जवारकर, उम्र- 35 वर्ष, निवासी- महतगांव.
9. संध्या जवारकर, उम्र- 5 वर्ष, निवासी- महतगांव.
10. अभिराज पिता केजा जवारकर, उम्र- 2 वर्ष, निवासी महतगांव.
11. लक्ष्मण भूसुमकर, उम्र- 30 वर्ष निवासी मेढा.

सीएम-पीएम ने की मुआवजा की घोषणा:हादसे पर दुख जताते हुए मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज ने दुख जताते हुए कहा कि,"बैतूल जिले के झल्लार में भीषण सड़क दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है, मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ. दुःख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ है, ॐ शांति." इसी के साथ सीएम ने कहा कि, "बैतूल में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को रु.2-2 लाख तथा घायलों को रु.10-10 हजार सहायता राशि दी जाएगी, घायलों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा. मैं मृतकों एवं घायलों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं."इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बैतूल हादसे में हुई 11 लोगों की मृत्यु पर दुख जताते हुए कहा कि,"बैतूल जिले के झल्लार में भीषण सड़क दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है, मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ. दुःख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ है, ॐ शांति."

बैतूल में कार-बस की भीषण टक्कर

दिवाली मनाने घर जा रहे UP के15 मजदूरों की MP में बस हादसे में मौत, सोहागी पहाड़ पर बस काटकर निकाले गए शव

रीवा में बस-ट्रक हादसे में हुई थी 15 की मौत:बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसा ही हादसा रीवा जिले में हुआ था. सोहागी पहाड़ पर 21-22 अक्टूबर की दरमियानी रात को बस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए थे. सभी यात्री दीपावली की खुशियां मनाने सिकंदराबाद से बस में सवार होकर अपने घर लखनऊ जा रहे थे. इस बीच पहले यात्री बस कटनी पहुंची. बस में लखनऊ के लिए कटनी से और सवारियों को भरा गया. इसके बाद बस सवारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हुई. जैसे ही बस रीवा के सोहागी पहाड़ में पहुंची तो अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई था, ट्रक गिट्टी से लोड था. (Rewa bus truck accident)(Betul Road Accident) (11 people Died in Betul bus Accident)

बैतूल में कार-बस की भीषण टक्कर
Last Updated : Nov 4, 2022, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details