बैतूल। जिले के होनहार युवक आदित्य पचौली ने 14 सेकंड में साफा बांधकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया है. आदित्य पचौली का यह दूसरी बार गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ है. आदित्य पचौली ने 14 सेकेंड 12 माइक्रो सेकेंड में साफा बांधा था. पचौली को गिनीज बुक ने प्रमाण पत्र भेजकर उन्हें अवगत कराया है कि कम समय में साफा बांधने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हुआ है.
MP Aditya Pacholi World Record: बैतूल के आदित्य पचौली का कमाल, 14 सेकेंड में साफा बांध कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आदित्य पचौली के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. उन्होंने सबसे कम समय में साफा बांधकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया है. साफा बांधने में उनको महज 14 सेकंड का समय लगा. (Aditya Pacholi Made Guinness World Record)
14 सेकेंड में ही बांधा साफा: सबसे तेज साफा बांधने का रिकॉर्ड दर्ज करने वाले आदित्य पचौली ने बताया कि ''22 फरवरी 2022 को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए सबसे तेज साफा बांधने का एप्लाई किया था. जिसको लेकर 26 मार्च 2023 को छत्रपति शिवाजी ऑडिटोरियम में अटेम्प्ट किया गया था.'' पचौली ने 14 सेकंड 12 माइक्रो सेकंड में एक व्यक्ति के सिर पर साफा बांधा था. गिनीज बुक के क्राइटेरिया में 3 मीटर कपड़ा होना चाहिए था. लेकिन पचौली ने इससे भी ज्यादा 4.25 मीटर की लंबाई वाला और 1 मीटर चौड़ाई वाले कपड़े का उपयोग किया था. उन्हें 20 सेकेंड का समय दिया गया था लेकिन उन्होंने 14 सेकेंड में ही साफा बांध दिया था.
टीम का रहा सहयोग:अटेम्प्ट के दौरान मेजरमेंट सर्वेयर इंजीनियर प्रखर पगारिया ने किया. टाइम कीपर बलदेव अरोरा और डॉ. अभिनीत सरसोदे थे. गवाह के रूप में राजेश बडियालकर और अधिवक्ता नीरज गिरी मौजूद थे. इस अटेम्प्ट को जिले के प्रसिद्ध फोटोग्राफर रानू हजारे ने कैमरे में कैद किया था. गौरतलब है कि आदित्य पचौली ने इसके पहले पानी की 750 लीटर की टंकी पर 39 मिनट 4 सेकंड में 132.28 मीटर लंबे और 261 मीटर चौड़ाई का साफा बांधा था. यह रिकॉर्ड भी उनके नाम पहले से दर्ज है.