भोपाल : मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा स्थित उनके कक्ष में भोपाल जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्कैनिंग
बैठक में महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्कैनिंग किये जाने का निर्णय लिया गया. थाना स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में सभ्रांत वर्ग और व्यापारियों की बैठक कर जागरुकता के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए धरना और प्रदर्शन पर भी रोक लगाने का निर्णय बैठक में लिया गया है.
मेले और सार्वजनिक आयोजन पर रोक
सार्वजनिक आयोजन और मेले के लिए पहले से जिन्हें अनुमति दे दी गई है, उन्हें कोविड प्रोटोकॉल के तहत आयोजन करना होगा. लेकिन आगामी आदेश तक सार्वजनिक आयोजन और मेले के लिए नई अनुमति नहीं दी जाएगी.