भोपाल :मध्य प्रदेश में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. इंदौर-उज्जैन संभाग की सड़कों को लेकर भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने विधानसभा में सवाल पूछा था. मंत्री ने इसका जवाब 15 किलो पेज में दिया. मतलब 15 किलो के बराबर पेज सवाल के जवाब में भेज दिए गए.
दरअसल विधानसभा में बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने विधानसभा में सवाल लगाया था. लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने इसका लिखित जवाब सिसोदिया को भेजा है.
कई दिन लगेंगे उत्तर समझने में, अगले सत्र का इंतजार ?
इतने सारे पेजों के अध्ययन करने के लिए समय की आवश्यकता होगी. ऐसे में यशपाल सिंह सिसोदिया अगले सत्र में प्रतिउत्तर के लिए जवाब लगाएंगे, दरअसल सिसोदिया के निवास पर सोमवार रात 10:00 बजे जवाब के बंडल उनके घर पहुंचाए गए.
पढ़ें- यूपी विधानसभा से पारित हुआ गैरकानूनी धर्मांतरण निषेध विधेयक, 2021
विधानसभा की प्रश्नोत्तर सूची में यह सवाल 20वें नंबर पर था. बुधवार को प्रश्न पर चर्चा होनी थी. इतने कम समय में अध्ययन संभव नहीं थी अब इस प्रश्न पर अगले सत्र में सिसोदिया सवाल उठाने की बात कर रहे हैं.
इन मुद्दों पर पूछा था सवाल
- उज्जैन संभाग में पीडब्ल्यूडी कुल कितने टोल रोड पर कितने समय में टैक्स वसूल रहा है.
- इस सड़क के खराब होने की कितनी बार सूचना मिली है.
- सड़क पर सुधार में कितने और कब-कब रुपए खर्च किए गए हैं.