भोपाल।चुनावी साल में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर हर राजनीतिक दल की धूरी बन जाते है. महू में बाबा साहेब अंबेडकर की 132वीं जयंती का मौका और उनकी जन्मस्थली पर नेताओं का जमावड़ा. चुनावी साल में संविधान निर्माता की जन्मस्थली भी सियासत का मुद्दा बन गई. पूर्व सीएम कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर भी शिवराज झूठ बोल रहे हैं. मुद्दा बाबा साहेब के पंचतीर्थ का उठाया और कमलनाथ ने आरोप लगाया. कमलनाथ ने कहा कि बाबा साहेब के नाम पर पंचतीर्थ बनाएंगे, लेकिन ये केवल घोषणा थी. चुनावी साल में कोई भी योजना गले की हड्डी ना बन जाए, लिहाजा सीएम शिवराज ने भी अंबेडकर की जन्मस्थली को तीर्थ दर्शन योजना में शामिल करने में जरा देर नहीं लगाई. पंच तीर्थ जो मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किए गए उनमें अंबेडकर स्मारक भी शुमार हैं. दूसरी तरफ तीसरी ताकत के तौर पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भी महू पहुंचे. उधर कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए बुंदेलखंड के दौरे पर चल रहे दिग्विजय सिंह ने हटा में दलित समाज के लोगों के साथ भोजन किया.
अंबेडकर के रास्ते या अम्बेडकर ही रास्ता: असल में जो वोट बैंक एमपी में राजनीति की करवट बदल देने का माद्दा रखता है, वो दलित वोट बैंक को साधने अंबेडकर के रास्ते पर खुद को चलता हुआ दिखाना सियासी दलों की मजबूरी है. बाबा साहेब के रास्ते पर चलता हुआ दिखाकर ही सत्ता का रास्ता मिल सकता है. सीएम शिवराज अगर अवकाश के दिन भी तीर्थ दर्शन योजना में महू को शामिल किए जाने का आदेश निकाल रहे हैं. तो वो जानते हैं कि चुनावी साल में ये घोषणाएं कितना और क्या असर दिखाएंगे. कमलनाथ का महू पहुंचकर ये कहना कि शिवराज ने पंचतीर्थ बनाने को लेकर झूठी घोषणाएं की. ये भी दलितों को साधने सियासी दांव है. भीम आर्मी से लेकर समाजवादी पार्टी तक बाबा साहेब का अनुयायी बनकर उनके अनुयायियों तक ये बताने की कोशिश की बाबा साहेब के रास्ते पर तो केवल हम ही हैं.