ग्वालियर। मध्यप्रदेश की सत्ता में फिर से काबिज होने के लिए आज रविवार को बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ग्वालियर पहुचेंगे. यह बैठक ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित होगी. इस प्रदेश कार्य समिति की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र, यादव अश्विनी कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे. इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश के सभी मंत्री, प्रदेश के सभी सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. वहीं, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य निगम बोर्ड और प्राधिकरण के चेयरमैन को भी इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है.
सत्ता वापसी के लिए रणनीति होगी तैयार: बीजेपी की यह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में बीजेपी विकास और गरीब कल्याण के मुद्दे को लेकर विधानसभा में जनता के बीच जाएगी. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में फिर से सत्ता की वापसी के लिए रणनीति भी तैयार होगी. सबसे खास बात यह मानी जा रही है कि ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी की स्थिति बेहद ही खराब है इसको लेकर भी मंथन किया जाएगा. खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर चंबल संभाग के सभी पदाधिकारियों से 121 चर्चा करेंगे.
1800 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल:यह प्रदेश कार्य समिति की बैठक सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी और और शाम करीब 6:00 बजे तक यह बैठक संपन्न होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए शाम 4:00 बजे अमित शाह ग्वालियर पहुंचेंगे. वह सीधे एयरपोर्ट से जीवाजी विश्वविद्यालय की अटल सभागार में पहुंचकर इस बैठक को संपन्न करेंगे. इस बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लगातार तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में 1800 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.