जबलपुर।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गोल बाजार में आम सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश की जनता के लिए कई चुनावी वादे किए हैं. इसमें आम मध्यमवर्गीय परिवार बेरोजगार युवा किसान और सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए भी घोषणाएं की गई हैं. वहीं प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि कि इनकी कथनी और करनी में फर्क है. मध्यप्रदेश कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के दो चेहरे हैं यह आपकी सेवा के नाम पर घोटाले कर रही है. इसके साथ ही प्रियंका ने सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया है.
मोदी जी की गाली की लिस्ट से लंबी है घोटालों की लिस्ट:प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक गाली की लिस्ट जारी की थी. जो कांग्रेस उन्हें देती है, लेकिन मध्यप्रदेश में जो घोटाले हुए हैं, उनकी लिस्ट नरेंद्र मोदी की गाली की लिस्ट से लंबी है. प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश में हुए कई घोटालों का जिक्र भी अपने भाषण में किया. उन्होंने खासतौर पर व्यापम घोटाला, कोरोना के दौरान घोटाला, भर्ती घोटाला, प्रियंका गांधी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने तो नर्मदा मैया तक को नहीं छोड़ा और यहां भी खनन घोटाला किया है. प्रियंका गांधी का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार के घोटालों की लिस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस लिस्ट से लंबी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस उन्हें गालियां देती है और उन्होंने गालियों के एक लिस्ट जारी की थी.
आम आदमियों के लिए वादे: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में जनता से वादा किया है कि यदि 2023 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस जीतेगी तो मध्य प्रदेश की सभी महिलाओं को 1500 प्रतिमाह नारी सम्मान योजना के तहत दिया जाएगा. गैस का सिलेंडर हजार रुपए से घटाकर मात्र ₹500 का कर दिया जाएगा. बिजली का बिल पहले 100 यूनिट तक माफ किया जाएगा और उसके बाद अगले 200 यूनिट तक इसे हाफ किया जाएगा.