भोपाल।इस साल के आखिरी में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मध्य प्रदेश का रुख किया है या कहें कि वे यहां एक्टिव हैं. बीते 3-4 महीनों में लगभग हर महीने पीएम ने एमपी का दौरा किया है, लेकिन सितंबर कुछ अलग है. दरअसल पीएम मोदी सितंबर में 12 दिन के अंदर 3 बार एमपी का दौरा करेंगे, फिलहाल चुनावी माहौल में पीएम का बार-बार एमपी आना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय भी है.
मोदी 12 दिन में करेंगे 3 बार एमपी का दौरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7वीं बार मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने आज यानि 14 सितंबर से एमपी के दौरे की शुरुआत की है, 14 सितंबर को पीएम जहां बीना आ रहे हैं, तो वहीं 18 सितंबर को वे ओंकारेश्वर में और 25 सितंबर को भोपाल रहेंगे.
सितंबर में पीएम मोदी का पहला एमपी दौरा:सितंबर के दौरे की बात की जाए तो ये मोदी का ये पहला एमपी दौरा है, जिसकी शुरुआत बीना से हो रही है. मोदी आज यानि 14 सितंबर को सागर के बीना के आगासौद में बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल परिसर का शिलान्यास करेंगे. बता दें कि इसमें 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया गया है, जिससे हजारों व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा.