बैतूल।एमपी में जैसे-जैसे चुनाव प्रचार अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है, राजनीतिक दल अपनी पूरी-पूरी ताकत झोंक रहे हैं. मंगलवार(14 नवंबर) को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा के प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैतूल पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी रैली करते हुए जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधा, इसी के साथ भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
मुर्खों का सरदार कौन है: राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने जमकर मजाक उड़ाया. PM ने कहा कि पता नहीं किस दुनिया में रहते हैं ये लोग, जिन्हे भारत की जानकारी ही नहीं है. कांग्रेस के सबसे बड़े ज्ञानी पुरुष को ये नहीं पता कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सेलफोन हैंडसेट निर्माता देश है. ये आज भी Made In China के गीत गा रहे हैं. ये असल में मूर्खों के सरदार हैं और इससे ज्यादा क्या कहा जाए. कांग्रेस के नेता देश की सफलता और उपलब्धियों को नहीं देखना चाहते.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने मानी हार:पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि "जैसे-जैसे 17 नवंबर पास आ रहा है, कांग्रेस नेताओं की चालें उजागर हो रही हैं. आज हमें पूरे एमपी से खबरें मिल रही हैं कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में हार मान ली है और खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक पल भी नहीं टिक सकते. मोदी की गारंटी का मतलब है उसके पूरे होने की गारंटी."