भोपाल।चांदी की चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए राजदुलारे जो सियासत में भी राजकुमार की तरह ही एंट्री लेते रहे हैं. कभी कांग्रेस में महाराज की हैसियत में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर विंध्य बुंदेलखंड मालवा निमाड़ तक राजघरानों के सुकुमार राजनीति की जमीन पकड़ने में लगे हैं. राजसी माहौल में पले बढ़े इन युवराजों को राजनीति कितनी रास आई...क्या ये जनता से सीधे जुड़ाव वाले इस जमीनी काम में फिट बैठ पाए. लोकतंत्र में आने के बाद क्या कम हो पाई राजपरिवारों की ठसक...2023 के विधानसभा चुनाव में राजपरिवारों के कितने राजकुंवर सियासत की दौड़ में हैं और हैं कितने मजबूत...30 से ज्यादा राजघराने एमपी में हैं. जिनमें से बीस के करीब राजपरिवार हैं. जिनके सदस्य राजनीति में पैर जमाए हुए हैं. इनमें 12 बीजेपी के साथ खड़े हैं. करीब सात कांग्रेस का हाथ थामे हैं. राजनीति में क्या खास कर रहे हैं कुछ खास राजपरिवार.
विंध्य में राजपरिवारों की ही सियासत हावी: विंध्य क्षेत्र में राजपरिवारों का दखल राजनीति में जो शुरु हुआ तो बना रहा. क्या वजह रही कि ये राजनीति में आए तो सफल भी हुए. असल में राजपरिवारों के पास पर्याप्त धन संपदा थी. जिसके जरिए जनता की मदद करते हुए इनकी कड़ी बनी रही. फिर सत्ता में सीधे आ जाने के बाद भी ये कनेक्शन और गहरा हुआ. रामपुर बघेलान का बाघेला राजपरिवार जहां तीन पीढ़ियों से राजपरिवार के सदस्य राजनीति में पैर जमाए हुए है. राजे रजवाड़ों का दौर चला गया, लेकिन हुकूमत में इस राजपरिवार की भागीदारी बनी रही.
60 के दशक में मुख्यमंत्री बने गोविंद नारायण सिंह इस परिवार के महाराज. इनके बेटे हर्ष सिंह रामपुर बघेलान से विधायक रहे. 2018 तक उन्होंने कमान संभाली. उनके बाद इन्हीं के बेटे विक्रम सिंह अब विधायक हैं. यानि पीढ़ी दर पीढ़ी लोकतंत्र में भी राजपरिवार का प्रभाव बना हुआ है. इसी तरह रीवा रियासत की गिनती एमपी की सबसे पुरानी रियासतों में होती है. इस रियासत के आखिरी राजा हुए मार्तण्ड सिंह. जिनके बेटे पुष्पराज सिंह ने राजनीतिक पारी की शुरुआत कांग्रेस से की, लेकिन अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. चुरहट राजघराने से जो शख्स राजनीति में मजबूत पारी खेले वो पूर्व सीएम अर्जुन सिंह है. जो केन्द्रीय मंत्री तक पहुंचे. अब उनके बेटे अजय सिंह राजनीति में अपने पिता की विरासत को संभाल रहे हैं.