भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से 6 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ये वचन पत्र जारी किया गया. भाजपा ने इस संकल्प पत्र के जरिए मोदी की गारंटी की भी गारंटी देने की बात कही है. संकल्प-पत्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों पर सबसे ज्यादा फोकस किया है. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र का विमोचन कर मीडिया को विस्तार से जानकारी दी.
अगले 5 साल तक फ्री राशन :बीजेपी के संकल्प पत्र में इस बात की गांरटी दी गई है कि अगले 5 वर्षों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्रियान्वयन करते हुए सभी परिवार को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध करवाएंगे. मध्य प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा. इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे.
लाड़ली बहनों पर फोकस :लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास मुफ्त में दिलाने का वादा भी किया गया है. बीजेपी ने महिलाओं को इस चुनाव में पूरी तरह से टार्गेट किया है. संकल्प पत्र में कहा गया है कि पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है. अभी राज्य में महिलाओं को 1200 रुपए दिए जा रहे हैं, मगर पार्टी सरकार बनते ही लाडली बहनों को उनका खुद का मकान भी देगी. ऐसी बहने जिनके पास मकान नहीं है उन्हे इसका लाभ मिलेगा.
किसानों को ज्यादा MSP का वादा: किसानों के लिए भी बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में जमकर वादों की बरसात की है. पार्टी ने कहा है कि अगर एमपी में फिर से बीजेपी की सरकार आई तो एमएसपी के साथ बोनस 2,700 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3,100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की व्यवस्था करने का भी संकल्प है. पीएम किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को वार्षिक 12,000 रुपए देंगे. तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4,000 रुपए प्रति बोरा देना सुनिश्चित करेंगे.