दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP में मतदाताओं में गजब का उत्साह, जबलपुर में कोई ऑक्सीजन सिलेंडर, तो कोई ट्राई साइकिल से पहुंचा मतदान करने - ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोटिंग

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान जारी है. मतदाताओं में भारी उत्साह देखने मिल रहा है. वहीं जबलपुर में एक शख्स ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मतदान करने पहुंचा. जबकि दूसरा शख्स ट्राइ साइकिल से अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे.

MP Assembly Election 2023
मतदाताओं में गजब उत्साह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 1:01 PM IST

एमपी में मतदाताओं में गजब का उत्साह

जबलपुर। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान करने का गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. जबलपुर के साइंस कॉलेज में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल से पहुंचे विकलांग ने अपनी ट्राई साइकिल पर ही बैठकर वोट किया. वहीं उत्तर मध्य विधानसभा के नेपियर टाउन में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंची. 80 साल की महिला ने लाइन में लगकर वोटिंग की और लोगों से भी अपील की कि वह थोड़ा सा समय निकालकर वोट जरूर करें.

ट्राईसाईकिल पर बैठकर किया मतदान: प्रशासन ने शुरुआत में दावा किया था कि दिव्यांग लोगों को वह घरों में वोटिंग की सुविधा दी जाएगी, लेकिन जबलपुर के साइंस कॉलेज में लगभग 70 साल की उम्र के इंद्रभान पटेल वोट करने पहुंचे. इंद्रभान पटेल के दोनों पैर काम नहीं करते हैं. इसलिए वे ट्राई साइकिल से ही चलते हैं. अच्छी बात यह थी कि उनकी ट्राई साइकिल के लिए साइंस कॉलेज में एक रैंप बनाया गया था और इस रैंप के जरिए वे ट्राई साइकिल से ही पुलिंग बूथ की भीतर पहुंचे. उन्होंने अपनी ट्राई साइकिल पर बैठे-बैठे ही मतदान किया.

ट्राइ साइकिल से मतदान करने पहुंचे

इंद्रभान पटेल का कहना है कि 'वे बीते 25 सालों से इसी तरह से वोटिंग करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें प्रशासन ने कोई पूर्व सूचना नहीं दी थी कि वह घर पर वोट कर सकते हैं. इसलिए वह पोलिंग बूथ पर पहुंचे, हालांकि इंद्रभान पटेल का कहना है कि किसी भी हाल में लोगों को वोट करने जरूर जाना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में हर वोट का महत्व है.

ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंची कल्पना पारेख:वहीं दूसरी तस्वीर जबलपुर एनईएस लॉ कॉलेज में देखने को मिली. यहां 80 साल की कल्पना पारेख अपना ऑक्सीजन सिलेंडर साथ में लेकर पहुंची और उन्होंने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया. इसके बाद वोट किया कल्पना पारीक का कहना है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए हमें वोट जरूर करना चाहिए चाहे हमारी स्थिति कैसी भी हो.

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मतदान करने पहुंचे

यहां पढ़ें...

जबलपुर में सुबह-सुबह लोगों में मतदान करने का गजब का उत्साह देखने को मिला. यहां तक की कुछ लोग तो सुबह 7:00 बजे ही मतदान केंद्र पर लाइन लगाकर खड़े हो गए थे. वहीं कुछ लोगों को इस बात पर भी निराशा हुई की वे बहुत देर तक लाइन में खड़े रहे, लेकिन वोटिंग मशीन खराब होने की वजह से उन्हें वोट करने नहीं मिल पाया. जबलपुर के सभी 2152 मतदान केंद्रीय पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. ऐसा लग रहा है कि जबलपुर में पिछले विधानसभा चुनाव से ज्यादा मतदान होगा.

Last Updated : Nov 17, 2023, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details