जबलपुर। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान करने का गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. जबलपुर के साइंस कॉलेज में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल से पहुंचे विकलांग ने अपनी ट्राई साइकिल पर ही बैठकर वोट किया. वहीं उत्तर मध्य विधानसभा के नेपियर टाउन में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंची. 80 साल की महिला ने लाइन में लगकर वोटिंग की और लोगों से भी अपील की कि वह थोड़ा सा समय निकालकर वोट जरूर करें.
ट्राईसाईकिल पर बैठकर किया मतदान: प्रशासन ने शुरुआत में दावा किया था कि दिव्यांग लोगों को वह घरों में वोटिंग की सुविधा दी जाएगी, लेकिन जबलपुर के साइंस कॉलेज में लगभग 70 साल की उम्र के इंद्रभान पटेल वोट करने पहुंचे. इंद्रभान पटेल के दोनों पैर काम नहीं करते हैं. इसलिए वे ट्राई साइकिल से ही चलते हैं. अच्छी बात यह थी कि उनकी ट्राई साइकिल के लिए साइंस कॉलेज में एक रैंप बनाया गया था और इस रैंप के जरिए वे ट्राई साइकिल से ही पुलिंग बूथ की भीतर पहुंचे. उन्होंने अपनी ट्राई साइकिल पर बैठे-बैठे ही मतदान किया.
इंद्रभान पटेल का कहना है कि 'वे बीते 25 सालों से इसी तरह से वोटिंग करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें प्रशासन ने कोई पूर्व सूचना नहीं दी थी कि वह घर पर वोट कर सकते हैं. इसलिए वह पोलिंग बूथ पर पहुंचे, हालांकि इंद्रभान पटेल का कहना है कि किसी भी हाल में लोगों को वोट करने जरूर जाना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में हर वोट का महत्व है.