भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है. नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले दिनों कई बीजेपी छोड़कर कई नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की है. वहीं अब बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा ने पार्टी का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. खास बात यह है कि दो दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद ममता मीणा ने जाते वक्त साष्टांग प्रणाम किया था.
चाचौड़ा सीट से टिकट न मिलने पर नाराज: बताया जा रहा है कि गुना जिले के चाचौड़ा से टिकट न मिलने की वजह से वे पार्टी से नाराज चल रही थी. बीजेपी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में इस सीट के लिए ममता मीणा की जगह प्रियंका मीना के नाम की घोषणा की गई है. जिसके बाद ममता मीणा बीजेपी से नाराज चल रहीं थी. वहीं पार्टी छोड़ने के बाद जहां एक तरफ उनका दर्द छलका तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाने से भी पीछे नहीं हटीं. ममता मीणा ने कहा कि "बीजेपी ने उन्हें दूध से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया. किस सर्वे में नाम आया, यह किसी को पता ही नहीं चला. एक नए नेता को टिकट दे दिया."
दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के मौजूदगी में ली सदस्यता: ममता मीणा को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में पार्टी में शामिल किया. उन्होंने कहा कि "वह आप में शामिल होकर खुश हैं. पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाने के लिए तैयार हैं. हालांकि ममता मीणा साफ तौर पर चाचौड़ा से चुनाव लड़ने की इच्छा पहले ही जाहिर कर चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लोग सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस से नाखुश थे और आप को एक मौका देने के इच्छुक थे.