दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mamta Meena join AAP: बीजेपी पूर्व विधायक ममता मीणा ने ज्वाइन की AAP, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता - ममता मीणा ने दिल्ली में आप की सदस्यता ली

बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. ममता मीणा ने दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप पार्टी की सदस्यता ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 9:41 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है. नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले दिनों कई बीजेपी छोड़कर कई नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की है. वहीं अब बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा ने पार्टी का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. खास बात यह है कि दो दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद ममता मीणा ने जाते वक्त साष्टांग प्रणाम किया था.

चाचौड़ा सीट से टिकट न मिलने पर नाराज: बताया जा रहा है कि गुना जिले के चाचौड़ा से टिकट न मिलने की वजह से वे पार्टी से नाराज चल रही थी. बीजेपी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में इस सीट के लिए ममता मीणा की जगह प्रियंका मीना के नाम की घोषणा की गई है. जिसके बाद ममता मीणा बीजेपी से नाराज चल रहीं थी. वहीं पार्टी छोड़ने के बाद जहां एक तरफ उनका दर्द छलका तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाने से भी पीछे नहीं हटीं. ममता मीणा ने कहा कि "बीजेपी ने उन्हें दूध से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया. किस सर्वे में नाम आया, यह किसी को पता ही नहीं चला. एक नए नेता को टिकट दे दिया."

दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के मौजूदगी में ली सदस्यता: ममता मीणा को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में पार्टी में शामिल किया. उन्होंने कहा कि "वह आप में शामिल होकर खुश हैं. पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाने के लिए तैयार हैं. हालांकि ममता मीणा साफ तौर पर चाचौड़ा से चुनाव लड़ने की इच्छा पहले ही जाहिर कर चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लोग सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस से नाखुश थे और आप को एक मौका देने के इच्छुक थे.

बीजेपी छोड़ने से पहले कार्यालय में झुकाया था शीश: आपको बता दें ममता मीणा ने दो दिन पहले बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. ऐसा पहली बार देखा गया था, जब किसी नेता पार्टी से ऐसी विदाई ली हो. पार्टी से विदा लेने के बाद भी ममता मीणा का प्रेम बीजेपी के प्रति साफ नजर आ रहा था. उन्होंने बीजेपी कार्यालय से जाते वक्त साष्टांग प्रणाम किया था. जिसको लेकर वह काफी चर्चाओं में आ गईं थी.

यहां पढ़ें...

क्या है राजनीतिक सफर: बता दें मीणा 18 साल से एमपी की राजनीति में सक्रिय हैं. इसके अलावा गुना जिला पंचायत प्रमुख भी रही हैं. वह 2008 में चाचौड़ा सीट पर कांग्रेस के शिवनारायण मीना से 8,000 वोटों से हार गईं, लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्हें 34,000 से अधिक वोटों से हराने में सफल रहीं. जबकि 2018 में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह से 9,797 वोटों के अंतर से हार गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details