भोपाल।चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और चुनाव अभियान समिति के संयोजकों की नियुक्ति के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में चुनावी हलचल तेज हो गई है (Bhupendra Yadav Ashwini Vaishnav Reached Bhopal). बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव के साथ दोपहर में बीजेपी कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के कामकाज को देखा.
बीजेपी आईटी सेल का जायजा लिया:रेल मंत्री और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ आईटी सेल पहुंचे. मानसरोवर स्थित आईटी सेल में अश्विन वैष्णव ने आईटी सेल के कामकाज का ब्यौरा लिया. कैलाश विजयवर्गीय सुबह से ही प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रदेश कार्यालय के मोर्चा विभागों के कामकाज को समझने की कोशिश की. दोनों प्रभारियों ने बैठक तो नहीं ली लेकिन कामकाज जानने की कोशिश की. साथ में प्रदेश के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय से गुफ्तगू की.
बीजेपी की रणनीति में आईटी सेल की भी अहम जिम्मेदारी:सोशल मीडिया पर BJP किस तरह से एक्टिव हैं और बीजेपी का आईटी सेल कैसे काम कर रहा है, इस बारे में युवाओं से जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जानना चाहा की फिलहाल प्रदेश बीजेपी सोशल मीडिया पर कितनी एक्टिव है और कांग्रेस के हमले का किस तरह से तोड़ निकाल रही है. वहीं, सह प्रभारी अश्वनी वैष्णव ने युवाओं से बातचीत की और बताया कि ''आप के जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे और आप जितनी ज्यादा सोशल मीडिया के जरिए पहुंच बनाएंगे उतना आप युवाओं से जुड़ेंगे.''
दोपहर को दोनों प्रभारी पहुंचे भोपाल:भोपाल पहुंचने पर भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव का बीजेपी नेताओं ने जमकर स्वागत किया, दोपहर में पहुंचने के बाद इन्होंने भोजन किया और उसके बाद कार्यालय का भ्रमण कर अलग-अलग विभागों के बारे में जानकारी ली.