भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को प्रदेश दौरे पर आए. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जन आशीर्वाद यात्रा का समापन किया. यात्रा के समापन और पीएम मोदी के जाते ही बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर एक फिर चौंका दिया है. बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में खास बात यह है कि 3 केंद्रीय मंत्री और 4 सांसदों को भी टिकट दिया गया है.
दूसरी लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्री और 4 सांसद को टिकट: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में जहां 3 केंद्रीय मंत्रियों को टिकट मिला है, तो वहीं 4 सांसद भी शामिल हैं. जिसमें सारे बड़े नाम हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी विधानसभा से टिकट मिला है. जबकि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा क्षेत्र तो केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर सीट से टिकट मिला है. वहीं अगर सांसदों की बात करें तो सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम, रीति पाठक को सीधी विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है.