भोपाल। सोमवार को एक तरफ चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले चुनावी तारीखों को ऐलान किया. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 57 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. चौथी लिस्ट में सीएम शिवराज सिंह चौहान को बुधना से टिकट मिला. जबकि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से टिकट दिया गया है. बता दें चौथी लिस्ट में 24 मंत्रियों पर बीजेपी ने दांव लगाया है. वहीं चारों लिस्ट मिलाकर बीजेपी 136 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
दिग्गजों पर बीजेपी का दांव: बीजेपी की चौथी लिस्ट में पुराने सारे दिग्गजों को टिकट दिया गया है. जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं. सबसे पहले सीएम शिवराज को बुधनी से टिकट दिया गया, तो वहीं दतिया से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ व कद्दावर नेता गोपाल भार्गव को रहली से तो नरेला से विश्वास सारंग, खुरई सीट से भूपेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है. अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, सुरखी से सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत, सागर से शैलेंद्र जैन तो खरगापुर से उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी और देवतालाब से गिरीश गौतम को टिकट मिला है.