इंदौर। मध्य प्रदेश में मतदान के बीच हिंसा की भी खबरें बराबर आ रही है. चंबल-अंचल के बाद अब मालवा अंचल से भी फायरिंग और मारपीट की घटनाएं सामने आई है. इंदौर जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से मतदान के दौरान कई घटनाएं सामने आई है. वहीं इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच जमकर विवाद है. बीजेपी विधायक के बेटे ने कांग्रेस कार्यकर्ता को पीट दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
बीजेपी विधायक के बेटे ने कांग्रेस कार्यकर्ता को पीटा:इंदौर में विधानसभा चुनाव के दौरान एक के बाद एक विवाद की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में तीसरा विवाद इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां पर भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने वाल्मीकि समाज एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीट दिया. इस बात की जानकारी जब कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को लगी, तो वह जूनी इंदौर थाने पर पहुंचे. जहां उन्होंने घेराव कर मामले को शांत कराया. वहीं वाल्मीकि समाज ने विधायक के बेटे एकलव्य गौड़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग करने लगे.