भोपाल।एमपी विधानसभा में सोमवार के दिन बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. यह अशासकीय निंदा प्रस्ताव विधायक शैलेंद्र जैन लेकर आए थे. प्रस्ताव का संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने समर्थन किया. बहुमत मिलने पर निंदा प्रस्ताव पास हो गया. प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रस्ताव को लेकर अपना बयान दिया. सीएम ने कहा कि, बीबीसी ने खुद को जज मानकर चुनी हुई सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं इस मामले में BBC का कहना है कि, जिस डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद है. उसमें पत्रकारिता के सभी नैतिक मूल्यों का पालन किया गया है. सभी स्टेक होल्डर्स से उनके विचार, राय और पक्ष जानने की कोशिश की गई थी.
बीबीसी ने खुद को नियुक्त किया जज: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, बीबीसी ने देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और देश में हलचल पैदा करने के लिए यह काम किया है. भारत की जांच संस्था पहले ही मामले में कार्रवाई कर चुकी हैं. इसके बाद भी देश में हलचल पैदा करने के लिए बीबीसी ने स्वतंत्र प्रेस न्यायिक व्यवस्था और प्रजातांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार की वैधता पर सवाल खड़े किए हैं. BBC ने स्वयं को अपनी स्वेक्षा से जज नियुक्त कर लिया है. जो ब्रिटेन की कार्यप्रणाली से भी मेल नहीं खाता है.