देहरादून रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती का वीडियो देहरादून(उत्तराखंड):राजधानी देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में पुलिस लगातार एक्शन में है. इस मामले में पुलिस को हर दिन नये इनपुट मिल रहे हैं.अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने महीनों की रेकी के बाद लूट की इस बड़ी वारदात को अजांम दिया था. घटना से 3-4 दिन पहले पांचों बदमाश हरिद्वार में रुके थे. इसकी जानकारी भी पुलिस को मिली है. साथ ही मध्य प्रदेश के कटनी और महाराष्ट्र के लातूर में भी इसी पैटर्न से लूट की घटनाओं के असफल प्रयास की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है.
एमपी-महाराष्ट्र में भी इसी पैटर्न से डकैती की कोशिश: मध्य प्रदेश के कटनी में 5 अप्रैल और महाराष्ट्र के लातूर में 13 अगस्त को इसी तरीके से लूट की घटनाओं का प्रयास किया. जिसमें ये असफल रहे. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये. घटनाओं में महाराष्ट्र पुलिस पटना जेल में बंद गैंग के मुखिया सुबोध को प्रोटेक्शन वारंट पर लातूर लेकर आई है. महाराष्ट्र पुलिस पीसीआर के माध्यम से जानकारी ले सकती है. कटनी और लातूर में हुई घटनाओं में फरार संदिग्ध व्यक्तियों के हूलिये देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले के बदमाशों से मिलते जुलते पाये गये हैं. जिसके बाद देहरादून पुलिस की टीम भी लातूर के लिए रवाना हो गई है. घटना से 2 दिन पहले ही शोरूम में माल सप्लाई करने वाली कंपनी भी जांच के दायरे में आ गई है.
रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती पढ़ें-राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में लगी रही दून पुलिस, पुलिस मुख्यालय के पीछे ही बड़ी ज्वैलरी शॉप में डकैती, करोड़ों की लूट
कई महीनों तक की गई शोरूम की रेकी: देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया रिलायंस शोरूम में हुई घटना के पैटर्न और महत्वपूर्ण साबूतो के आधार पर पुलिस टीम को अहम जानकारियां मिली है. उन्होंने बतायाआरोपियों ने घटना से पहले कई महीनों तक शोरूम की रेकी की. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.
पढ़ें-देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, बिहार गैंग से जुड़ा कनेक्शन!
शोरूम को माल सप्लाई करने वाली कंपनी भी जांच के घेरे में:आरोपियों को 7 नंबवर को ज्वैलरी शोरूम स्टोर में काफी मात्रा में माल आने की शायद जानकारी थी. इस सम्बन्ध में रिलायंस स्टारे को माल सप्लाई करने वाली कंपनी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस इस घटना के हर एंगल की जांच कर रही है, उन्होंने बताया इस मामले में हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.बता दें राजपुर रोड स्थित ज्वैलरी शोरूम में हुई हाईप्रोफाइल घटना के बाद एसएसपी ने सभी एसपी,सीओ,टीम मेंबर और एसटीएफ की टीम के साथ बैठक की. बैठक के दौरान एसएसपी ने सभी सीओ को क्लोज टास्किंग देकर अलग-अलग स्थानों के लिए टीमों को रवाना किया.