भोपाल। ''वे कहती हैं कि मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं तो अपने इस नारे को सार्थक बनाए और हमारे एमपी की बेटी को बहला फुसलाकर लव जिहाद का शिकार बनाने वाले उमर फारुख को गिरफ्तार करवाने में मदद करें.'' गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जिस मामले में यह बात कह रहे थे, वह दमोह की घटना है. दमोह की रहने वाली युवती को कर्नाटक के उमर फारुख ने अपना नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाया था.
राजू बनकर एमपी की लड़की को फंसाया: उमर फारुख ने अपना नाम राजू बताया और असलियत पता चली तो युवती एमपी के दमोह में अपने घर वापस आ गई. युवती ने दमोह के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 376, 420 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि ''पीड़ित लड़की ने दमोह के महिला थाने में कर्नाटक के उमर फारुख नाम के व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. केस रजिस्टर्ड कर लिया है.''