दिल्ली

delhi

Ujjain Mahakaleshwar Mandir: जन्मदिन पर महाकाल की शरण में अक्षय कुमार, क्रिकेटर शिखर धवन ने भी लिया आशीर्वाद, देश की तरक्की की प्रार्थना की

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 8:54 AM IST

Updated : Sep 9, 2023, 9:59 AM IST

अपने 56वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे. इस दौरान क्रिकेटर शिखर धवन भी अपने परिवार के साथ मौजूद रहे. दोनों ने भगवान महाकाल दर्शन कर देश की तरक्की की प्रार्थना की.

actor Akshay Kumar reached Ujjain
महाकाल की शरण में अक्षय कुमार

अक्षय कुमार और शिखर धवन ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. कई श्रद्धालु ऐसे होते हैं जो अपना जन्म दिवस भगवान महाकाल के दरबार से बना कर उसकी शुरुआत करते हैं. इसी सिलसिले में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ प्रातः काल शनिवार को होने वाली भस्म आरती में शामिल होने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. दरअसल आज अक्षय कुमार का 56वां जन्मदिन है. इस मौके पर उनके साथ क्रिकेटर शिखर धवन भी नजर आए. शिखर धवन ने जहां बाबा को धन्यवाद दिया, वहीं अक्षय ने बाबा से तरक्की की प्रार्थना की.

बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद: अपने 56वें जन्मदिन पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार परिवार संग बाबा महाकालेश्वर का आशीर्वाद लेने महाकाल मंदिर पहुंचे. उनके साथ क्रिकेटर शिखर धवन भी मौजूद रहे. दोनों दिग्गजों ने भगवान महाकाल की शनिवार को प्रातः काल होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में दर्शन लाभ लिया. वहीं, गर्भ गृह में दर्शन बंद होने के कारण गर्भ गृह के द्वार से माथा टेक बाबा का आशीर्वाद लिया. अक्षय कुमार के साथ उनकी बहन, भांजी, बेटा मौजूद थे. शिखर धवन भी परिजनों के साथ आए थे.

Also Read:

देश की तरक्की की मांगी दुआ: अक्षय कुमार ने मीडिया से चर्चा में कहा कि ''हमारा देश बढ़ता रहे और बाबा का आशीर्वाद बना रहे.'' वहीं, शिखर धवन ने ''भगवान को धन्यवाद दिया है कि उन्होंने हमें यहां बुलाया और उनका आशीर्वाद लिया. शिखर धवन से वर्ल्ड कप को लेकर सवाल किया तो अक्षय कुमार ने कहा कि ''क्या छोटी-छोटी चीजे यह तो यूं ही जीत जाएंगे. बाबा महाकाल से तो तरक्की मांगी जाती है और देश खूब तरक्की करे जय महाकाल.''

Last Updated : Sep 9, 2023, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details