उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. कई श्रद्धालु ऐसे होते हैं जो अपना जन्म दिवस भगवान महाकाल के दरबार से बना कर उसकी शुरुआत करते हैं. इसी सिलसिले में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ प्रातः काल शनिवार को होने वाली भस्म आरती में शामिल होने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. दरअसल आज अक्षय कुमार का 56वां जन्मदिन है. इस मौके पर उनके साथ क्रिकेटर शिखर धवन भी नजर आए. शिखर धवन ने जहां बाबा को धन्यवाद दिया, वहीं अक्षय ने बाबा से तरक्की की प्रार्थना की.
बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद: अपने 56वें जन्मदिन पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार परिवार संग बाबा महाकालेश्वर का आशीर्वाद लेने महाकाल मंदिर पहुंचे. उनके साथ क्रिकेटर शिखर धवन भी मौजूद रहे. दोनों दिग्गजों ने भगवान महाकाल की शनिवार को प्रातः काल होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में दर्शन लाभ लिया. वहीं, गर्भ गृह में दर्शन बंद होने के कारण गर्भ गृह के द्वार से माथा टेक बाबा का आशीर्वाद लिया. अक्षय कुमार के साथ उनकी बहन, भांजी, बेटा मौजूद थे. शिखर धवन भी परिजनों के साथ आए थे.