भोपाल। प्रिशा लोकेश निकाजू ने महज 5 साल 6 माह की उम्र में दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर पहुंचकर दुनिया को चौंका दिया. वे ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की पर्वतारोही बन गई हैं. उनसे पहले छह साल की बच्ची का नाम दर्ज है, लेकिन अब प्रिशा के नाम पर यह रिकार्ड दर्ज हो गया है. प्रिशा ने 5364 मीटर यानी 17598 फीट की ऊंचाई पर एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने में कुल 9 दिन का समय लिया. इसके पहले वे महाराष्ट्र की कई चोटियों और किलों की चढ़ाई कर चुकी हैं.
प्रिशा को बचपन से किया ट्रेंड: प्रिशा के पिता लोकेश ने बताया कि 24 मई को वह प्रिशा को लेकर लुकला (नेपाल) पहुंचे और ट्रेक शुरू किया. यह ट्रैक 01 जून 2023 को पूरा हुआ और प्रिशा ने एवरेस्ट बेस कैंप पर भारतीय ध्वज फहराया. इसके बाद वे 4 जून 2023 को लुकला (नेपाल) लौट आए. जब उनसे पूछा कि ऊंचाई पर चढ़ाई के दौरान तो कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, प्रिशा ने यह सब कैसे किया? तब लोकेश बोले कि यह सही है कि कठिन और उच्च ऊंचाई वाले ट्रेक पर ट्रेकर्स को सांस लेने में कठिनाई, सिरदर्द और एक्यूट माउंटेन सिकनेस का अनुभव होता है, लेकिन प्रिशा को हमने पहले से ही इसके लिए ट्रेंड किया था. वह मजबूत इरादों वाली लड़की है. लोकेश ने बताया कि वे और प्रिशा की मां सीमा मिलकर उसको कठिन उच्च ऊंचाई वाले ट्रेक के लिए दो साल से ही ट्रेंड कर रहे थे. इस ट्रेक पर जाने से पहले वह हर दिन 5 से 6 मील पैदल चलती थी. एरोबिक्स करती थी. अपने अपार्टमेंट की सीढ़ियां चढ़ती थी और अपने बगीचे क्षेत्र में दीवार पर चढ़ती थी. इसलिए जब ऊंचाई पर चढ़ने का समय आया तो वह घबराई नहीं.
बैतूल के मुलताई से कराई थी शुरूआत, भोपाल भी लाए: लोकेश ने बताया कि वे मुल रूप से बैतूल के मुलताई के रहने वाले हैं. उनके पिता टीआर निकाजू और मां प्रमिला निकाजू (सेवानिवृत्त सरकारी शिक्षक) अभी वहीं रहते हैं. दादा-दादी ने उनकी पोती की प्रतिभा को दो साल की उम्र में पहचान लिया था. बैतूल के जंगलों में उसकी ट्रेनिंग शुरू करवा दी. फिर भोपाल भी आए, लेकिन जल्दी ही काम के सिलसिल में मुंबई आ गए और पलावा सिटी ठाणे में रहने लगे. लोकेश की तीन बेटियां हैं और उनमें से प्रिशा दूसरे नंबर की है. बड़ी भी ट्रैकिंग करती है, लेकिन प्रिशा को खेलों के प्रति जुनून है. वह ट्रैकिंग के अलावा तैराकी, कराटे, टेबल टेनिस खेलना पसंद करती है. प्रिशा के इस जूनुन के पीछे उनके पिता लोकेश ही हैं. वे भी पर्वतारोही हैं और अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स, मनाली के पूर्व ट्रेनी हैं.