सीधी। जिले के रामपुर नैकिन में तेज रफ्तार का कहर दिखाई दिया. ऑटो की टक्कर से एक 2 साल के मासूम के दोनों पैर कट गए. परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 2 साल के मासूम के पैर कटने की खबर आग की तरह फैल गई. घटना नैकिन अस्पताल से 3 km की दूरी पर स्थित पटेहरा गांव की है. हैरानी की बात यह है कि घटना के 2 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. जिसको लेकर परिजन काफी नाराज दिखे.
ऑटो ने मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार, ऑटो में अपने बच्चे को लेकर एक महिला बैठी हुई थी. वो अपने गांव गोपालपुर से बच्चे को बुखार आने के चलते इलाज कराने के लिए रामपुर नैकिन की तरफ आ रही थी. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार एक अन्य ऑटो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मासूम के दोनों पैर कट गए. हादसे के तुरंत बाद बच्चे को नैकिन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत देखकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, पुलिस ने बताया कि ''हादसे के बाद मौके से आरोपी ऑटो ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस उसकी जांच में जुटी है.''