दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2 और चीते Kuno National Park के जंगलों में आजाद, अब फ्री रेंज में घूमने वाले चीतों की संख्या हुई 12 - 2 और चीतों को केएनपी के जंगलों में छोड़ा गया

कूनो नेशनल पार्क से एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल 2 और चीतों को केएनपी के जंगलों में छोड़ा गया है, जिसके बाद अब फ्री रेंज में घूमने वाले चीतों की संख्या 12 हो गई है.

Kuno National Park
कूनो नेशनल पार्क

By

Published : Jul 11, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Jul 11, 2023, 12:09 PM IST

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में दो और चीतों को छोड़ा गया है, मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने कहा कि "अब कूनो नेशनल पार्क में खुले में घूमने वाले चीतों की संख्या 12 हो गई है." दरअसल साल 2022 में नामीबिया से 8 चीते भारत लाए गए थे, जिनमें 5 मादा और 3 नर शामिल थे. देश में इन प्रजातियों को फिर से लाने के एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के हिस्से के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को उन्हें एक विशेष बाड़ों में छोड़ा था."

2 चीतों को केएनपी के जंगल में छोड़ा:श्योपुर के प्रभागीय वन अधिकारी पीके वर्मा ने कहा कि "सोमवार को 2 नर चीतों(प्रभाष और पावक) को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में छोड़ दिया गया है. इन दोनों को दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया था. इसके साथ ही 2023 में 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते, 7 नर और 5 मादा चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया था."

ये खबरें भी जरूर पढ़िए:

अब तक 6 चीतों की मौत:मार्च से अब तक कूनो नेशनल पार्क में चीता ज्वाला से पैदा हुए तीन शावकों सहित 6 चीतों की मौत हो चुकी है, ज्वाला ने इस साल मार्च में केएनपी में 4 शावकों को जन्म दिया था. इससे पहले भारत में आखिरी चीता की मृत्यु 1947 में वर्तमान छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में हुई थी और 1952 में इस प्रजाति को देश से विलुप्त घोषित कर दिया गया था.

Last Updated : Jul 11, 2023, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details