बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के पाडला वडखिया गांव में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. मामला भी ऐसा की पीड़ित की शिकायत सुनकर पुलिस कर्मी भी हैरान हो गए. जी हां, गांव का व्यक्ति रविवार को अपना पालतू चूहा चोरी होने का मामला लेकर पुलिस थाने (Mouse theft in banswara) पहुंच गया. उसने शिकायत करते हुए बताया कि साहब मेरा पालतू चूहा चोरी हो गया है. पुलिस ने कई बार शिकायतकर्ता को समझाने का भी प्रयास किया लेकिन उसने चूहा चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज (Mouse theft FIR registered) कराई.
सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि मंगू (62) पुत्र उज्ज्वला वर्ष निवासी बड़खिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में बताया गया है कि घटना 28 सितंबर रात्रि में करीब 2:00 बजे की है. मैंने अपने घर पर एक कांटे वाला चूहा पाला हुआ था जिसका वजन करीब 700 ग्राम था. पीड़ित का आरोप है कि रात में उसके भाई का लड़का सुरेश पुत्र मोगा और मोहित पुत्र देवदास के साथ ही अरविंद पुत्र बलिया घर से चूहा चुरा ले गए हैं. थाना अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
पढ़ें.राजसमंद में चोरी हुई भैंसे चित्तौड़गढ़ में मिलीं, मामले की जांच जारी