काठमांडू/सोलन:हिमाचल की पर्वतारोही बलजीत कौर पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ हैं और इस समय नेपाल के अस्पताल में हैं. रेस्क्यू के बाद बलजीत कौर की पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें वो अस्पताल के बैड पर हैं और थम्स अप करके बता रही हैं कि वो बिल्कुल ठीक हैं.
बलजीत कौर के पैर में फ्रैक्चर- एडवेंचर स्पोर्ट्स कवर 360 इंश्योरेंस कंपनी के सीईओ प्रतीक ने बलजीत कौर के ठीक होने की पुष्टि की है. हिमाचल प्रदेश की पर्वतारोही बलजीत कौर पुरी तरह सुरक्षित है और नेपाल के काठमांडू स्थित सिविक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. बलजीत के कुछ टेस्ट किए गए हैं, बताया जा रहा है कि बलजीत के पैर में फ्रैक्चर है.
सुरक्षित हैं पर्वतारोही बलजीत कौर काठमांडू सिविक अस्पताल से उनके स्वस्थ होने की पुष्टि एडवेंचर स्पोर्ट्स कवर 360 इंश्योरेंस कम्पनी के CEO प्रतीक ने की है, उन्होंने बताया कि वे खुद अस्पताल में मौजूद है और बलजीत पूरी तरह से सुरक्षित है. डॉक्टरों द्वारा उनके टेस्ट लिए जा रहे हैं.
बता दें कि बलजीत कौर ने सोमवार देर शाम को ऑक्सीजन के बिना माउंट अन्नपूर्णा को फतह किया था. वापस कैंप की ओर लौटते वक्त वो कैंप चार के पास से लापता हो गई थीं. जिसके बाद उनके रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर भेजे गए थे. मंगलवार सुबह से बलजीत की मौत की खबर मीडिया और सोशल मीडिया में चल रही थी लेकिन दोपहर बाद रेस्क्यू की ख़बर आई और शाम होते-होते रेस्क्यू के बाद बलजीत कौर की पहली तस्वीर सामने आ गई. जिसमें वो सुरक्षित और काफी हद तक स्वस्थ नजर आ रही हैं.
पहले आई थी बलजीत कौर की मौत की खबर बताया जा रहा है कि बलजीत कौर रास्ता तो भटक गई लेकिन वो रेडियो सिग्नल भेजने में कामयाब रही और इसी सिग्नल की बदौलत उन्हें ढूंढा जा सका. उसके जीपीएस ने अन्नपूर्णा पर्वत पर 7,375 मीटर (24,193 फीट) की ऊंचाई का संकेत दिया. जिसके बाद उन्हें रेस्क्यू टीम ने हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया और तुरंत उन्हें काठमांडू के अस्पताल पहुंचाया गया. बलजीत कौर ने सोमवार को शाम करीब सवा पांच बजे दो शेरपा गाइडों के साथ माउंट अन्नपूर्णा पर चढ़ाई पूरी कर ली थी.
मंगलवार सुबह से ही बलजीत कौर की मौत की खबर सामने आ रही थी लेकिन लापता होने के कारण कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा था. लेकिन हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल से लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और कई नेताओं ने ट्वीट कर मौत की जानकारी दी थी. हालांकि बलजीत के रेस्क्यू की खबर मिलने के बाद सीएम से लेकर तमाम नेताओं ने सोशल मीडिया से पोस्ट हटाई और बलजीत के सुरक्षित होने की कामना की. वहीं पहले बलजीत की मौत पर मीडिया में बयान जारी करने वाले कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल ने भी बाद में बलजीत कौर के जिंदा होने की पुष्टि अपने पेज पर की थी.
बलजीत कौर हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की कंडाघाट उपमंडल की रहने वाली हैं. वो अब तक दुनिया की कई चोटियों को फतह कर चुकी हैं. बलजीत कौर फिलहाल सुरक्षित हैं और काठमांडू में उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:नेपाली मीडिया के मुताबिक जीवित है बलजीत कौर, मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक ने दे दी थी श्रद्धांजलि