बेंगलुरू :कर्नाटक में 1000 इलेक्ट्रिक दोपहिया चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए अथर एनर्जी (Electric two wheeler company Ather Energy) के साथ करार किया गया है. इस बारे में सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए.
कर्नाटक में 1000 इलेक्ट्रिक दोपहिया चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए अथर एनर्जी के साथ करार - इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी अथर एनर्जी
इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी अथर एनर्जी (Electric two wheeler company Ather Energy) और कर्नाटक की बिजली आपूर्ति कंपनियों (ईएससीओएम) के बीच राज्यभर में 1000 चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए करार हुआ है. ये चार्जिंग स्टेशन तेजी से वाहनों को चार्ज करेंगे.
कर्नाटक
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा कि ईएससीओएम सभी तरह का तकनीकी समर्थन मुहैया कराने वाली नोडल एजेंसी होगी. वहीं सरकारी एजेंसियां उनके साथ तालमेल में चार्जिंग स्टेशनों के लिए उपलब्ध स्थान की जानकारी साझा करेंगी. अथर एनर्जी इलेक्ट्रिक दोपहिया के लिए मुफ्त चार्जिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगी.