अलवल (हैदराबाद):तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आत्महत्या का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सिकंदराबाद के अलवल में एक महिला ने पहले अपने जुड़वा बच्चों (लड़का और लड़की) को घर में बने पानी के टैंक में फेंका, फिर उसी टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
पुलिस और परिजनों के मुताबिक ड्राइवर का काम करने वाले नरसिंह राव की शादी अन्नानगर, बेगमपेट की संध्या रानी (29) से 2012 में हुई थी. फिलहाल, यह जोड़ा कानाजीगुड़ा थानांतर्गत शिवनगर में रह रहा था. साल 2017 में उन्हें जुड़वां बच्चे हुए. डॉक्टरों ने बताया कि उनमें से एक बच्चा जन्म के समय अपंग था, जबकि दूसरे के दिल में छेद था. एक हफ्ते के भीतर दोनों की मौत हो गई.
फिर साल 2018 में संध्या रानी दोबारा प्रेग्नेंट हुईं लेकिन गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई. तब से वह मानसिक रूप से परेशान रही लगी थी. इसी क्रम में वह फिर गर्भवती हुई. इसी महीने की 11 तारीख को उसने एक निजी अस्पताल में जुड़वा बच्चों (लड़का और लड़की) को जन्म दिया. समय से पहले प्रसव और जन्म के समय कम वजन के कारण बच्चों को तीन दिन तक आईसीयू में रखने जैसे परिणामों ने मां को चिंतित कर दिया.