मिर्जापुर में हुई घटना के बारे में बताते परिजन और अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के संतनगर थाना क्षेत्र के पजरा गांव की एक महिला ने गुस्से में पहले अपने तीन मासूम बच्चों को कुएं में फेंक दिया. उसके बाद खुद को खत्म करने के लिए घर में आग लगा दी. कुएं में फेंकने से तीनों बच्चों की मौत हो गई. जबकि लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर महिला को बचा लिया.
घटना की शुरुआत शुक्रवार रात से हुई. महिला का पति मुंबई में काम करता है. पति पत्नी में शुक्रवार की रात फोन पर बात हो रही थी. तभी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसी विवाद को लेकर शनिवार की सुबह करीब चार बजे महिला ने अपने दो बेटों और एक बेटी को कुएं में फेंक कर घर में आग लगा दी. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने महिला को बचा लिया और कुएं में फेंके गए तीन मासूम बच्चों में से दो के शव को पहले बाहर निकाला. फिर कड़ी मशक्कत के बाद तीसरे बच्चे का शव भी निकला लिया.
पुलिस के मुताबिक पजरा गांव के रहने वाले अमरजीत कोल के तीन बच्चे आकाश उम्र 08 वर्ष, कृति उम्र 02 वर्ष व अनु उम्र 01 वर्ष की कुएं में गिरने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर पहले कृति व अनु के शव को बाहर निकलवाया गया है. आकाश का शव घंटों की तलाश के बाद बरामद हुआ. घर पर अमरजीत की पत्नी चन्दा अपने तीनों बच्चों के साथ रहती थी. परिजनों के मुताबिक रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए थे. इस दौरान महिला ने आग लगा दी खुद चिल्लाने लगी. ग्रामीणों ने बच्चों के बारे में पूछा तो बताया कि कुएं में है ग्रामीणों ने आग को बुझाया और फिर कुएं में देखे तो बच्चे डूबे हुए थे.
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि तीन बच्चों के गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को बरामद किया है. परिवारिक कलह के चलते महिला ने बच्चों को कुएं में फेंका था. महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल की जा रही.
ये भी पढ़ेंः मेरठ में लूट के वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर क्राइम और पीआरवी के दो सिपाही घायल