श्रीनगर:उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बटेरगाम इलाके की तीन बच्चों की मां मंगलवार को घोषित दसवीं कक्षा की द्विवार्षिक परीक्षा में टॉप कर विवाहित महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं. महिला ने 500 में से 467 अंक प्राप्त किए हैं, जो कश्मीर घाटी में सबसे अधिक 93.4 प्रतिशत और गणित, उर्दू, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के चार विषयों में ए1 ग्रेड है.
महिला ने कहा कि 2012 में 9वीं कक्षा पास करने के बाद अगले साल उसकी शादी हो गई और वह घर के कामों में व्यस्त रही और तीन बच्चे उसकी पढ़ाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. उसने कहा कि अपने तीन नाबालिग बच्चों की देखभाल करते हुए अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करना कभी आसान नहीं था, लेकिन मैंने इस साल 10वीं की द्विवार्षिक परीक्षा में बैठने का मन बना लिया था.