दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रायपुर की मदर इंडिया: नशेड़ी बेटे के खिलाफ इसलिए दर्ज कराई एफआईआर

रायपुर में एक महिला ने अपने नशेड़ी बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बेटे के नशे की लत को छुड़ाने के लिए मां ने हर जतन किया. नशा मुक्ति केंद्र में उसका इलाज भी चल रहा है. इस बीच बेटे ने कुछ ऐसा कर दिया कि मां को थाने में शिकायत करनी पड़ी. Raipur crime news

Raipur crime news
तेलीबांधा थाना क्षेत्र

By

Published : May 29, 2023, 7:10 PM IST

रायपुर:रायपुर के तेलीबांधा थाने में एक मां ने अपने बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. महिला के बेटे ने विदेश से नशे का सामान ऑनलाइन मंगाया था, जिसकी जानकारी मां को लगी. मां ने बेटे के खिलाफ तेलीबांधा थाना में शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस ने महिला के बेटे के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जानिए क्या है मामला: दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. यहां अवंती विहार की रहने वाली महिला ने अपने 26 साल के बेटे यश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बेटा नशे का आदी हो चुका है. एक माह पहले ही महिला ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. इस बीच यश के नाम का उसके घर में मेक्सिको से एक पार्सल आया था. महिला ने पार्सल खोलकर देखा. पार्सल में नशे का सामान था. सामान देखने के बाद महिला थाने पहुंची और बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

Bilaspur Nijat abhiyan: बिलासपुर को नशा मुक्त बनाने पुलिस चला रही निजात अभियान

korea: नशा मुक्ति केंद्र से 22 नशेड़ी फरार, शोषण से तंग आकर उठाया कदम, जांच में जुटी पुलिस

Teacher cycle tour: प्रदूषण और नशा मुक्ति के लिए टीचर की साइकिल यात्रा

"अवंती विहार की रहने वाली महिला ने अपने 26 वर्षीय बेटा यश के खिलाफ 28 मई को मामला दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि उसका बेटा यश नशे का आदी है. एक महीना पहले ही उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था. यश के नाम से उसके घर में एक पार्सल आया था. यह पार्सल मेक्सिको से आया हुआ था. महिला ने उसे खोलकर देखा तो उसमें मैजिक मशरूम पाया गया. इसका इस्तेमाल नशे में किया जाता है."- उमेंद्र टंडन, थाना प्रभारी, तेलीबांधा

पार्सल से मैजिक मशरूम बरामद:पार्सल में स्ट्रिपनुमा पदार्थ की जांच कराई गई. जांच तो पता चला कि पार्सल में 0.67 ग्राम का मैजिक मशरूम है. इसकी कीमत तकरीबन 10 हजार रुपए है. पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. बता दें कि इस मैजिक मशरूम का इस्तेमाल नशा के लिए किया जाता है. इसके अलावा इसका इस्तेमाल डिप्रेशन के इलाज में भी होता है. बता दें कि आरोपी यश का फिलहाल दलदल सिवनी पंडरी रायपुर के शुद्धि नशा मुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा है. इलाज के बाद आरोपी से मामले में पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details