उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.जहां एक मां ने अपने ही नाबालिग बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है. इस सनसनीखेज मामले में एक मां ने अपने ही 14 साल के बेटे की गला गोटकर हत्या कर दी. पति दीपक पारीख ने अंबामाता पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि हत्या के वक्त वो पत्नी और बेटे को छोड़कर मॉर्निंग वॉक पर गया था. तभी मानसिक रूप से परेशान चल रही उसकी पत्नी ने बेटे को कपड़े सुखाने की रस्सी से बांधकर मौत के घाट उतार दिया. जब वापस आया तो घर के गेट अंदर से बंद थे.पडोसियों की मदद से परिजन बालकनी का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो आरोपी महिला आराम से बैठी हुई थी. महिला से थोड़ा दूर ही बेड पर बेटे का शव पड़ा था.
बेटे के गले पर भी निशान थे. बेड के पास 2 रस्सी के टुकड़े भी पड़े हुए थे. मौके पर पहुंचे अंबामाता थानाधिकारी हनुवंत सिंह राजपुरोहित समेत पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवा दिया और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है. अंबामाता थानाधिकारी हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली की सहेली नगर अंबामाता में महिला मनीषा पारीक ने अपने बच्चे जिसकी उम्र 14 वर्ष है. उसकी हत्या करने की सूचना मिली मौके से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.