दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थानः पति से कहासुनी के बाद मां ने 3 महीने की बेटी को दीवार पर पटककर मार डाला - etv bharat Rajasthan news

राजस्थान के धौलपुर में एक महिला ने पति के साथ मामूली कहासुनी के बाद अपनी तीन माह की मासूम बच्ची को ही दीवार पर पटक दिया. घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. पिता ने आगरा के एक निजी अस्पताल में बच्ची को भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पति ने आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Mother killed three month old daughter, Murder in Dholpur
मां ने 3 महीने की बेटी को दीवार पर पटककर मार डाला.

By

Published : Jun 20, 2022, 11:29 PM IST

धौलपुर. जिले में ममता को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. पति से मामूली कहासुनी के बाद निर्मम मां ने 3 महीने की मासूम बच्ची को दीवार पर पटक कर मार डाला. बच्ची के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रकरण को लेकर मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि 17 जून 2022 को थाना क्षेत्र के गांव भूरा सुंदरपुरा निवासी कृष्ण कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी चंचल ने 3 महीने की बेटी को मामूली कहासुनी के बाद दीवार पर पटक दिया. इससे मासूम की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच आभूषण एवं गहनों को लेकर 3 दिन से विवाद चल रहा था. पति ने पत्नी के गहने शादी समारोह में किसी को उधार दे दिए थे. उसे लेकर पत्नी नाराज चल रही थी.

मां ने 3 महीने की बेटी को दीवार पर पटककर मार डाला.

पढ़ें.मानवता शर्मसार: उदयपुर में मिट्टी के ढेर में दबा मिला नवजात, महाराणा भूपाल चिकित्सालय में कराया गया भर्ती

पुलिस के मुताबिक 16 जून की सुबह पत्नी चंचल 3 महीने की बेटी को लेकर गोद में लेकर बैठी हुई थी. इसी दौरान पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी पर चंचल का गुस्सा भड़क गया और उसने गोद में ली हुई अपनी पुत्री को ही दीवार पर दे मारा. इससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना से पति के होश उड़ गए और वह तुरंत बच्ची को लेकर पास के निजी अस्पताल ले गया.

पढ़ें.झालावाड़: पड़ोसी महिला ने 4 साल की बच्ची की पत्थर से कुचलकर की हत्या

आगरा में उपचार के दौरान मौत
बाद में कृष्ण कुमान बच्ची को लेकर उत्तर प्रदेश के आगरा गया और वहां एक निजी अस्पताल में बच्ची को भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई. पति ने 17 जून को पत्नी चंचल के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. थाना प्रभारी सुमन चौधरी ने बताया कि गहन अनुसंधान के बाद पत्नी को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद पूरे मामले की तस्वीर साफ होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. एक मां का 3 महीने की बेटी की क्रोध में इस तरह से हत्या करने के मामला हैरान कर देने वाला है. पति-पत्नी के झगड़े में मां का अपनी अबोध बच्ची की जान लेने की घटना पूरे मानव समाज को झकझोर देने वाली है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details