बेंगलुरु:कर्नाटक के बेंगलुरु में एक 23 वर्षीय मां ने कथित रूप से अपनी साढ़े तीन साल की बच्ची की हत्या कर (mother killed her daugther Bengaluru) दी, जिसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. सोमवार को जब महिला का पति घर आया और उसके दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला. जब व्यक्ति ने खिड़की से झांक कर देखा तो पत्नी को पंखे से लटकता पाया, जिसपर उसने घर का दरवाजा तोड़कर अपनी पत्नी को नीचे उतारा. इस दौरान उसने देखा कि उसकी बच्ची बाथटब में है जिसके बाद वह दोनों को लेकर अस्पताल ले गया.
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें लिखा था कि, 'मुझमें अब और बर्दाश्त करने की हिम्मत नहीं है और अगर मैं मर गई तो मेरी बच्ची की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. इसलिए मैं उसे मारकर खुद भी आत्महत्या करने जा रही हूं. मेरी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है.' पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि महिला ने अपनी बच्ची को बाथटब में डुबोकर मार डाला. फिलहाल महिला आईसीयू में भर्ती है और होश में आने पर उसका बयान लिया जाएगा.