दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mother Killed Special Child: मां ने की थी 4 साल के मासूम की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Kota mother kill son drowning case chamble

चंबल नदी में मिले 4 वर्षीय बालक के शव के मामले में पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप करते हुए हत्यारी मां को गिरफ्तार कर लिया है. जिसने अपने बच्चे को जान से मारा था. बच्चा जन्म से असामान्य था.

Kota Mother Kills Son
Kota Mother Kills Son

By

Published : Mar 2, 2023, 9:46 AM IST

Updated : Mar 2, 2023, 11:37 AM IST

कोटा. दादाबाड़ी थाना इलाके में चंबल नदी में मिले 4 वर्षीय बालक के शव के मामले में पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप करते हुए हत्यारी मां को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. जिसने अपने बच्चे को जान से मारने की बात कुबूल की है. मां के मुताबिक बच्चा जन्म से असामान्य था. उसके हर समय मुंह से लार टपकती थी और वह अपने कपड़ों में ही मल मूत्र त्याग देता था. इसी के चलते वो परेशान थी.

कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी के अनुसार चंबल नदी में अधरशिला के नजदीक एक बच्चे का शव 28 फरवरी को नजर आया था. इस मामले में स्थानीय व्यक्ति ने किसी महिला के अपने बच्चे को मारने की बात बताई गई थी. इसके बाद इस प्रकरण में पुलिस ने मृतक बालक के परिजनों की तलाश शुरू की. जिसमें सामने आया कि यह मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के पांडुला निवासी शाकिर अंसारी का 4 वर्षीय पुत्र यामीन है. इसके बाद उसको बुलवाया गया.

सीआई राजेश पाठक का कहना है कि इस मामले में आज ही पुलिस ने मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाया था और जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी. साथ ही पूरे प्रकरण की पड़ताल शुरू की गई. जिसमें सामने आया कि मृतक बालक की मां दिल अफरोज ने ही उसकी हत्या की है. जिसके बाद उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-dead body of kid found in Chambal: चम्बल नदी में मिला बालक का शव

इस तरह दिया घटना को अंजाम-पुलिस उपाधीक्षक प्रथम अमर सिंह राठौड़ ने दिल अफरोज अपने ससुराल से शादी के लिए बारां जिले के मांगरोल आई थी. जहां से अपने परिजनों को सहेली की यहां जाने की बात कहकर घर से निकल गई. इसके बाद बस में बैठकर बारां और फिर कोटा आ गई. उसके साथ 4 वर्षीय बालक यामीन और 6 वर्षीय बालिका नायरा भी साथ है. कोटा बस स्टैंड से ऑटो की मदद से दिल अफरोज चंबल नदी के किनारे स्थित अधरशिला पहुंची. इस दौरान उसकी गोद में उसकी 6 माह की बेटी नायरा थी और यामीन पैदल चल रहा था. घटना को अंजाम देने के लिए उसने नायरा को एक जगह पर सुला दिया और बच्चे को मार दिया. बाद में नायरा को गोदी में लेकर सीधा बाहर तेजी से निकल गई. उसके बाद दिल अफरोज ऑटो की मदद से बस स्टैंड पहुंची जहां से बारां होते हुए मांगरोल पहुंच गई. प्रत्यक्षदर्शी ने जब उसे दो बच्चों को लेकर सवाल पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.

Last Updated : Mar 2, 2023, 11:37 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details