दौसा :राजस्थान के दौसाजिले से आज (सोमवार) दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला अपने पांच बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई. इस घटना में महिला सहित तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो बच्चों ने हिम्मत कर अपनी मां से हाथ छुड़ाकर अपनी जान बचाई.
मामला जिले के मंडावर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है महिला ने गृह क्लेश से तंग आकर यह कदम उठाया. इस हादसे में महिला सहित उसके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं ट्रेन को आते हुए देख दो बच्चियों ने जैसे-तैसे महिला से हाथ छुड़ाकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मंडावर थाना प्रभारी नाथूलाल मय जाब्ता समेत महुआ डीएसपी हवा सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने मृतका के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है.