दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mother Held for killing Daughter : सूरत में मां की पिटाई से दिव्यांग बच्ची की मौत, गिरफ्तार - दिव्यांग बच्ची की मौत

गुजरात में एक पांच साल की दिव्यांग बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पुलिस ने बच्ची की मां को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि बच्ची ज्यादा रो रही थी इस वजह ने मां ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई (Mother Held for killing Daughter).

Mother Held for killing Daughter
सूरत महिला गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2023, 10:31 PM IST

सूरत :शहर चौक इलाके से पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने अपनी पांच साल की दिव्यांग बेटी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. घटना शुक्रवार की है.

सूरत चौक बाजार थाने के इंस्पेक्टर एम बी आसुरा ने कहा, पुलिस को सूचना मिली कि शहर के चौक इलाके में पांच वर्षीय बच्ची की मौत निजी कारणों से हो गई है. बच्ची के शव को देखा तो शरीर के अंगों पर चोट के निशान मिले. इस पर डॉक्टर से चर्चा की तो पता चला कि ये चोट के निशान पिटाई के हैं. मामला संदिग्ध लगने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया. प्रारंभिक रिपोर्ट में पता चला है कि आंतों और फेफड़ों में चोट लगने से बच्ची की मौत हुई है.

पुलिस के मुताबिक परिवार वालों का कहना था कि बच्ची गिर गई इस वजह से चोट लगी. हालांकि पीएम रिपोर्ट और परिवार के बयान दोनों अलग-अलग थे. इस पर पुलिस ने सख्ती से परिजनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि बच्ची दिव्यांग थी. चलने फिरने में असमर्थ थी, अक्सर गिर जाती थी, इसलिए उसे अक्सर चोट भी लगती थी. मां गुस्से में उसकी पिटाई भी कर देती थी.

पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन बच्ची की मां उसे पड़ोस में रहने वाली रुकसाना बेन के घर छोड़कर बाजार गई थी. वापस लौटने के बाद बच्ची को साथ लेकर घर चली गई. तब बच्ची बहुत रो रही थी, जिससे मां को गुस्सा आ गया और उसने बच्ची को घर के अंदर फेंक दिया, जिससे चोट लगने से बच्ची और तेज रोने लगी. इस पर बच्ची को और पीटा गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले में आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्ची का पिता मजदूरी करता है.

पढ़ें- Gujarat News: मां ने डेढ़ साल की बच्ची को एसिड पिलाकर खुद भी पीया, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details