चंडीगढ़:पंजाब के गुरदासपुर के दबुर्जी गांव के 24 वर्षीय सिपाही प्रगट सिंह बर्फीले तूफान की चपेट में आने से शहीद हो गए थे. उनका शव आज गांव पहुंचने पर सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद को उनके पिता प्रीतम सिंह ने मुखाग्नि भेंट दी.
बता दें, 25 अप्रैल को विश्व के सबसे ऊंचे हिमखंड ग्लेशियर में आए बर्फीले तूफान की चपेट में 21 पंजाब रेजीमेंट के तीन सपूत आ गए थे. इनमें बरनाला के गांव कर्मगढ़ के अमरदीप सिंह, जिला मानसा के गांव हाकम वाला के सिपाही प्रभजोत सिंह और दबुर्जी के प्रगट सिंह शामिल थे. अमरदीप सिंह और प्रभजोत सिंह मौके पर ही शहीद हो गए थे, जबकि प्रगट सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.उनको एयरलिफ्ट कर चंडीगढ़ सेना के कमांड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
उसकी सेहत में काफी सुधार आ रहा था, मगर दो दिन पहले उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. 15 दिन मौत से लड़ते हुए जिदगी की जंग हार गए. आज जब पूरा देश मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को दर्शाता मदर्स डे मना रहा है वहीं, प्रगट सिंह का शव तिरंगे में लिपटा हुआ अपने गांव पहुंचा. यहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनकी मां सुखविदर कौर, बहनें किरणदीप व अमनदीप मौजूद थीं.