दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mirzapur Muder Mystry : तीन बच्चियों का कंकाल मिलने बाद जंगल में मिला मां का शव - हलिया थाना क्षेत्र

यूपी के मिर्जापुर में तीन दिन पहले तीन बच्चियों के कंकाल मिलने की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि अब इन बच्चियों की मां का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला है. पति के अनुसार वह मायके गई थी और कुछ दिन से लापता थी.

mirzapur
mirzapur

By

Published : Sep 24, 2021, 5:30 PM IST

मिर्जापुर :तीन दिन पहले हर्रा जंगल में तीनों बच्चियों के कंकाल मिले थे. मां भी तभी से लापता थी. शुक्रवार को बच्चियों की मां का शव भी पेड़ से लटका मिला. पिछले तीन दिनों से पुलिस बच्चियों की मां को तलाश कर रही थी.

मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के मोरचहवा जंगल में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की तो पता चला की महिला का नाम सीमा था. उसकी तीन बच्चियों के कंकाल तीन दिन पहले हर्रा के जंगलों में मिले थे.

बच्चियों के पिता ने बताया था कि उसकी पत्नी बच्चियों के साथ घर से निकली थी. उसके बाद अपने मायके चली गई और वहां जाकर उसने बताया कि बच्चियों को नौकरी करने के लिए इंदौर भेज दिया है. पिछले कुछ दिन से सीमा लापता हो गई थी.

हलिया थाना क्षेत्र के हर्रा के जंगल में 22 सितंबर को तीन बच्चियों के कंकाल मिले थे. इसके बाद से पुलिस उसको शिद्दत से ढूंढ रही थी. लापता मां का शव शुक्रवार को मोरचहवा जंगल में पेड़ से लटकता मिला. चरवाहों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पेड़ से लटकते शव की शिनाख्त की थी.

आशंका जताई जा रही है कि बच्चियों की हत्या मां ने की थी और गिरफ्तारी की डर से उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सीमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बच्चियों के पिता देवीदास कोल ने दो शादी की थीं. पहली पत्नी फाल्गुनी से तीन बेटे, दूसरी पत्नी सीमा से एक बेटी थी. सीमा के भी पहले पति की मौत हो गई थी.

सीमा को पहले पति से दो बेटियां थीं. शादी होने के बाद देवीदास और सीमा तीन बेटे और तीन बेटियों के साथ रहते थे. 18 अगस्त को देवीदास किसी काम से बाहर गया. उसी दिन सीमा तीन बेटियों गोलू (12 वर्ष), मुनिया (10 वर्ष) व ममता (8 वर्ष) को साथ लेकर निकली थी. दो दिन बाद वह अपने मायके अकेले पहुंची.

उसके साथ बेटियों को घर में न देख कर पति देवीदास ने पत्नी सीमा से पूछा तो उसने बताया कि इंदौर गई हैं. मायके में भी उसने यही बात बताई. शक होने पर देवीदास और सीमा के भाई रमाकांत ने बच्चियों की खोजबीन की. जब ढूंढ नहीं पाए तो शांत होकर घर पर बैठ गए. पुलिस को तीनों बच्चियों के कंकाल 22 सितंबर को मिले थे.

बच्चियों के पिता की तहरीर पर बुधवार को अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था. शुक्रवार को बेलाही के मोरचहवा जंगल में महिला का शव पेड़ से लटकता मिला. पुलिस ने लापता महिला सीमा के पति देवीदास और भाई रमाकांत को जंगल में बुलाकर शिनाख्त करवाई थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली कोर्ट में चली गोली, गैंगस्टर गोगी समेत तीन ढेर

मौके से चप्पल और मोबाइल मिला. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझती नहीं दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details