मिर्जापुर :तीन दिन पहले हर्रा जंगल में तीनों बच्चियों के कंकाल मिले थे. मां भी तभी से लापता थी. शुक्रवार को बच्चियों की मां का शव भी पेड़ से लटका मिला. पिछले तीन दिनों से पुलिस बच्चियों की मां को तलाश कर रही थी.
मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के मोरचहवा जंगल में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की तो पता चला की महिला का नाम सीमा था. उसकी तीन बच्चियों के कंकाल तीन दिन पहले हर्रा के जंगलों में मिले थे.
बच्चियों के पिता ने बताया था कि उसकी पत्नी बच्चियों के साथ घर से निकली थी. उसके बाद अपने मायके चली गई और वहां जाकर उसने बताया कि बच्चियों को नौकरी करने के लिए इंदौर भेज दिया है. पिछले कुछ दिन से सीमा लापता हो गई थी.
हलिया थाना क्षेत्र के हर्रा के जंगल में 22 सितंबर को तीन बच्चियों के कंकाल मिले थे. इसके बाद से पुलिस उसको शिद्दत से ढूंढ रही थी. लापता मां का शव शुक्रवार को मोरचहवा जंगल में पेड़ से लटकता मिला. चरवाहों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पेड़ से लटकते शव की शिनाख्त की थी.
आशंका जताई जा रही है कि बच्चियों की हत्या मां ने की थी और गिरफ्तारी की डर से उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सीमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बच्चियों के पिता देवीदास कोल ने दो शादी की थीं. पहली पत्नी फाल्गुनी से तीन बेटे, दूसरी पत्नी सीमा से एक बेटी थी. सीमा के भी पहले पति की मौत हो गई थी.