दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, घरेलू कलेश से परेशान होकर उठाया कदम - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के श्रीगंगानगर में रविवार को घरेलू कलह के कारण विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या (Mother Dies by suicide with 2 Kids) कर ली. दोनों बच्चों की उम्र 5 साल और 2 साल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Mother Dies by suicide with 2 Kids
विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या

By

Published : Aug 13, 2023, 4:42 PM IST

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रविवार को एकमहिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. खुदकुशी की वजह घरेलू कलेश बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

पति-पत्नी में अनबन, दी जान : एसपी विकास शर्मा ने बताया कि मामला पदमपुर थाना इलाके के गांव 23जीबी का है. यहां रविवार को एक विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घर में आए दिन होने वाले कलह से परेशान होकर महिला ने ये कदम उठाया. आज भी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हुई थी, जिसके बाद विवाहिता ने गुस्से में आकर बच्चों सहित अपनी जान दे दी. मृतक बच्चों की उम्र 5 वर्ष और 2 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद तीनों शवों को पदमपुर के सरकारी अस्पताल में लाया गया और पीहर पक्ष को भी सूचना दी.

पढ़ें. Rajasthan : श्रीगंगानगर में पत्नी और बेटे की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या की कोशिश

मामले की जांच जारी :घटना की सूचना मिलने पर पुलिस थाना प्रभारी पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी पदमपुर पहुंच गए हैं. फिलहाल पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाया है. हालांकि इस घटना की पूरी तह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details