दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में दो बच्चों को डुबोकर मारने के बाद मां ने जान दी - चित्रदुर्ग क्राइम

कर्नाटक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां कथित तौर पर एक महिला ने अपने दो बच्चों को डुबोकर मारने के बाद खुद भी जान दे दी. Mother dies by suicide, drowning two children in Chitradurga.

Mother dies by suicide
महिला ने खुदकुशी की

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 9:30 PM IST

चित्रदुर्ग (कर्नाटक):कर्नाटक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने दो बच्चों को मारने के बाद खुद भी जान दे दी. यहां चित्रदुर्गा जिले के चल्लकेरे तालुक के यादलाघट्टा गांव में शुक्रवार को ये दिल दहला देने वाली घटना घटी. महिला ने अपने दो बच्चों को पानी की टंकी में डुबो कर मार डाला और खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मां लता (25), बेटी प्रणिता (5) और बेटे ज्ञानेश्वर की मौत हो गई.

आत्महत्या का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. पति टिप्पेस्वामी रोजाना की तरह सुबह खेत पर गया था. मामले की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने उन्हें सूचना दी. उसने घर आकर देखा तो उसकी पत्नी लता और दो बच्चे मृत पाए गए. यह मामला चल्लाकेरे पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुआ.

चल्लकेरे पुलिस स्टेशन के सीपीआई देसाई ने जानकारी दी है कि ' जिस महिला की मौत हुई है उसके माता-पिता नहीं हैं. मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की. उसके पति को थाने बुलाया गया और प्रारंभिक पूछताछ के बाद वापस भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें

मां ने अपनी ही ढाई महीने की बच्ची को मार डाला, कबूल किया जुर्म, पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details