नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने में एक मारपीट का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ब्यूटीशियन ने मां-बेटी पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. यह मामला दो-तीन दिन पहले का बताया जा रहा है. इस मामले में ग्रेटर कैलाश पुलिस ने महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर मां और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
दरअसल, एक महिला ब्यूटीशियन ने ग्रेटर कैलाश थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह एक कंपनी में ब्यूटीशियन का काम करती है. यह कंपनी लोगों के घरों पर जाकर वैक्स सर्विस उपलब्ध कराती है. ग्रेटर कैलाश-1 निवासी एक महिला ने कंपनी में विजिट कर वैक्स कि सर्विस मांगी. जिसके बाद कंपनी ने महिला ब्यूटीशियन को उसके घर पर सर्विस प्रोवाइड करने के लिए भेजा. वह महिला के घर 3:15 बजे वैक्स करने के लिए पहुंची. जिसके बाद उसने महिला से OTP मांगा. इस दौरान महिला ने कहा कि वह ओटीपी बाद में देगी. इसके बाद वह वैक्स करने के लिए तैयारी करने लगी, लेकिन इसी दौरान महिला ने उससे कहा कि वह उसके घर की सफाई करे. जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई. डर की वजह से पीड़ित महिला ने घर की सफाई कर दी.
ये भी पढ़ें :Delhi garbage Issue: विकासपुरी में रोड के किनारे लगा कूड़े का अंबार, गंदगी और बदबू से लोग परेशान