धनबाद: जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र खास सिजुआ वेस्ट मोदीडीह में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना हुई है. जिसमें एक मां और उसकी सात साल की एक बच्ची की मौत हो गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुंआ पर नहाने के दौरान पहले बच्ची कुएं में गिर गई थी. यह देख बच्ची को बचाने के लिए मां ने कुएं में छलांग लगा दी. बेटी को बचाने के दौरान मां की भी कुएं में डूबकर मौत हो गई है.
Black Saturday For Dhanbad: बेटी को बचाने के लिए मां ने कुएं में लगाई छलांग, दोनों की डूबने से मौत - Black Saturday In Dhanbad
धनबाद के लिए शनिवार का दिन काला रहा. सुबह-सुबह नर्सिंग होम में आग लगने से पांच लोगों की मौत की खबर आई. अभी पांच लोगों की मौत के सदमे से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि फिर एक और हृदय विदारक घटना हो गई है. जिसमें मां-बेटी की कुएं में डूबने से मौत हो गई है.
कुएं पर नहाने के दौरान हुआ हादसाः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वेस्ट मोदीडीह के रहनेवाले सुबोध भुइयां की 32 वर्षीय पत्नी माला देवी अपनी सात साल की बच्ची को लेकर कुएं पर नहाने के लिए गई थी. नहाने के दौरान बच्ची का पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरी. वहीं कुएं में बेटी को डूबते देख मां से रहा नहीं गया. मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी. यह देख एक युवक भागते हुए मौके पर पहुंचा. युवक ने आसपास के लोगों की मदद से मां और बेटी का कुएं से बाहर निकाला. घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गईं. वहीं मामले की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
युवक ने मां-बेटी के शव को कुएं से निकालाः पुलिस को युवक ने बताया कि घटना के वक्त उसके अलावे कोई और मौके ओर मौजूद नहीं था. युवक ने पुलिस को बताया कि मैंने मां-बेटी को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनो की मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. लोग की मां की ममता की चर्चा कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि मां अपनी संतान की रक्षा के लिए खुद ही मौत को गले लगा लिया.