दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : राष्ट्र विरोधी नारे लगाने के आरोप में मां-बेटी गिरफ्तार

श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने के आरोप में मां-बेटी को गिरफ्तार किया गया है. विगत दिनों सुरक्षाबलों के द्वारा दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराए जाने के बाद इन्होंने देश विरोधी नारेबाजी की थी.

Mother-daughter arrested for raising anti-national slogans
राष्ट्र विरोधी नारे लगाने के आरोप में मां-बेटी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 15, 2021, 5:25 PM IST

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : श्रीनगरके रंगरेथ इलाके में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने के आरोप में मां-बेटी को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों को थाने में भेज दिया गया है. बताया जाता है कि कश्मीर के रंगरेथ इलाके में मुठभेड़ के बाद मां-बेटी सड़क के बीचोबीच आ गईं थीं और देश विरोधी नारेबाजी करने लगी थीं.

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार की गई अफरूजा और उनकी बेटी आयशा के रूप में हुई है. दोनों श्रीनगर जिले के रोज एन्क्लेव वानबल इलाके की निवासी हैं.

गिरफ्तारी के संबंध में और जानकारी देते हुए, अधिकारी ने कहा, दोनों को पुलिस स्टेशन सदर द्वारा गिरफ्तार किया गया था और बाद में कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद महिला पुलिस स्टेशन रामबाग में स्थानांतरित कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ एफआईआर 209/2021 के अंतर्गत 147, 148, 149 और 326 धाराओं के अंतर्गत क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल इन दोनों को रामबाग पुलिस स्टेशन द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें - श्रीनगर में एक विदेशी समेत लश्कर के दो आतंकवादी ढेर

बता दें कि गत 13 दिसंबर को श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को सुरक्षाबलों को मार गिराने में सफलता मिली थी. इस घटनाक्रम के बाद सुरक्षाबलों पर मां-बेटी ने पथराव कर राष्ट्र विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी थी. सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया था. वहीं मुठभेड़ के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध करने के साथ ही सुरक्षा बलों पर पथराव किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details