पुणे: जिले के शिकरपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. प्रेम प्रसंग में प्रेमी -प्रेमिका और उसकी मां ने मिलकर एक शख्स की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए षड़यंत्र रचा. हालांकि, गहन छानबीन के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम वेब सीरिज देखकर दिया गया.
पुलिस के अनुसार 30 मई की रात जॉनसन कैजिटन लोबो की हत्या कर उसके शव को हाइवे के किनारे जला दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इस बीच पुलिस ने इलाके में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की. वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों का सुराग लग गया. इसके बाद एक आरोपी एग्नल जॉय कस्बे (23) को हिरासत में लेकर पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की. फिर उसने कहा कि इस वारदात में जॉनसन कैजिटन की पत्नी और उसकी बेटी ने साथ दिया.