पलामू: बुधवार का दिन पलामू के लिए काला दिन साबित हुआ. एक महिला ने तीन मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली है. वहीं दो अलग अलग इलाकों में ट्रेन से कट कर दो लोगों की मौत हुई है. तीन परिवारों के बीच नवरात्र की खुशियां मातम में बदल गई है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में दो बच्चों संग कुएं में कूदी महिला, बच्चों की मौत
पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बिसफुटा पूल के पास मनीता देवी नामक महिला ने अपने दो बेटी और एक बेटे के साथ आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार में मनीता देवी पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़कपुर की रहने वाली थी, मृतक महिला का मायके के सतबरवा के एकता गांव में है.
बुधवार को महिला अपने ससुराल में सास से झगड़ा कर सतबरवा के एकता गांव स्थित मायके जा रही थी. इसी क्रम में मनीता देवी ने मेदिनीनगर के बीसफूटा पुल के पास आत्महत्या कर ली. मृतक महिला का पति छोटी मोटी नौकरी करता है और घटना के वक्त हरिहरगंज में था. महिला ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल से 2:42 बजे अंतिम बार रिश्ते में एक भाई के साथ बातचीत की थी. भाई ने पुलिस अधिकारियों को बताया है कि मनीता ऑटो से एकता गांव जा रही थी, उसने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी उसे नहीं है.
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला और उसके तीन बच्चों का शव ट्रैक से बरामद हुआ है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पुलिस ने मौके से मोबाइल बरामद किया है. मोबाइल के कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है और तकनीकी अनुसंधान भी की जा रही है. मृतक महिला होली के दौरान मायके से ससुराल गई थी. मृतक महिला की दो बेटी और एक बेटा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया.
घटना के बाद बरकाकाना मुगलसराय रेलखंड पर करीब डेढ़ घंटे तक रेलवे का परिचालन ठप रहा. मृतकों के शव उठने के बाद रेलवे का परिचालन सामान्य हुआ है. वहीं दो अलग-अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो अन्य लोगों की भी मौत हुई. पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है, समाचार लिखे जाने तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी. वहीं गढ़वा और रमना रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से कटकर एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है.